Success Story: 40 रुपये के लिए तरसे थे Youtube के No.1 शिक्षक, अब ठुकरा दिए 140 करोड़ का ऑफर

KHAN SIR SUCCESS STORY

Khan Sir Success Story:- खान सर की गिनती आज के समय में देश के सबसे लोकप्रिय शिक्षकों में होती है, शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जो इस नाम को नहीं जानता होगा| आज के समय में खान सर करोड़ के मालिक है|

लेकिन क्या आपको पता है की एक समय केवल ₹40 के लिए खान सर को ठोकर खानी पड़ी थी| जी हां “हर व्यक्ति का दिन बदलता है” इसी वाक्य को सच कर दिखाया बिहार के सुप्रसिद्ध शिक्षक खान सर ने…

खान सर है सबसे अलग

पूरे देश में सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के बीच लोकप्रिय रहने वाले खान सर के बारे में आप सभी ने जरूर सुना होगा उनके वीडियो पुरे सोशल मीडिया पर घूमते रहते हैं| काफी कम समय में अधिक लोकप्रियता प्राप्त करने वाले शिक्षकों में से खान सर एक हैं।

खान सर का पढ़ने का अंदाज और शिक्षक के मुकाबले काफी अलग है। यह किसी भी चीज को विद्यार्थियों को सरल और आसान तरीका से समझने की कोशिश करते हैं। इनका यूट्यूब पर चैनल भी है जिसके मदद से फ्री में परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं और इसके साथ-साथ पटना में ऑफलाइन कोचिंग सेंटर भी है।

khan sir with sandeep maheshwari
संदीप माहेश्वरी के साथ खान सर

विश्व का नंबर वन एजुकेशन चैनल

यूट्यूब पर मशहूर होने से पहले खान सर ने बिहार की राजधानी पटना में टीचिंग क्लास स्टार्ट की थी, लेकिन उन दिनों खान सर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। मिली रिपोर्ट के अनुसार खान सर के ट्यूशन सेंटर पर कई बार हमला भी किया गया यहां तक कि उनके कोचिंग सेंटर में बम भी फेंका गया था।

इतना कुछ होने के बाद भी खान सर में धैर्य बनाए रखा और अपने कोचिंग इंस्टिट्यूट को पूरे लगन से संचालित किया। कुछ समय बाद खान सर की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ते गई और आज विश्व का सबसे नंबर वन एजुकेशन चैनल यूट्यूब पर बन गया। खान सर की यूट्यूब चैनल का नाम Khan GS Research Centre है।

Students like Khan sir teaching in typical style
छात्रों को भाता है खान सर का ठेठ अंदाज में पढ़ाना

READ ALSO:- Bihar New Sarkari Yojana: नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बिहार का हर गरीब बनेगा लाखपति फ्री में मिलेंगे पैसे