Raksha Bandhan पर खान सर को लड़कियों ने बाँधी 7000 राखियाँ, बोले – ये तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया, भावुक होकर कह दी ये बात

khan sir patna claims world recrord of 7 thousand rakhis

पूरा भारत रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का पावन त्योहार मना रहा है। इस त्योहार में बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं। पटना के फेमस ऑनलाइन टीचर खान सर (Khan Sir Patna) ने भी अपने स्टूडेंट्स के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया।

सोशल मीडिया पर खान सर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें खान सर की कलाइयों पर 1-2 नहीं बल्कि कुल 7 हज़ार राखियां हैं। ऐसे में खान सर का दावा है कि यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड हो सकता है।

खान सर को लगभग 7000 लड़कियों ने राखी बांधी

दरअसल खान सर ने पटना के अपने कोचिंग सेंटर में रक्षाबंधन का त्यौहार (Khan Sir Raksha Bandhan) ऑर्गेनाइज करवाया था। इस मौके पर वहाँ लगभग 10,000 स्टूडेंट्स शामिल हुए। खान सर ने दावा किया कि उनकी कलाई पर लगभग 7000 लड़कियों ने राखी बांधी है।

Khan Sir claimed that around 7000 girls have tied Rakhi on his wrist
खान सर ने दावा किया कि उनकी कलाई पर लगभग 7000 लड़कियों ने राखी बांधी है

खान सर ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए इस बात की जानकारी दी है। खान सर ने बहनों का शुक्रिया भी अदा किया। खान सर ने मीडिया से बातचीत के दौरान भी ये दावा किया कि रक्षाबंधन पर उन्हें जितनी राखियां बांधी गई हैं उस हिसाब से ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाता है।

भाई के रूप में सेलिब्रेट किया त्योहार

यूट्यूब पर शेयर की गई अपनी इस वीडियो में खान सर कहते हैं कि – “मैं राखियों के वजन की वजह से अपना राइट हैंड नहीं उठा पा रहा हूं। ढाई घंटे तक चले इस रक्षाबंधन के इवेंट को हजारों स्टूडेंट्स ने अटेंड किया।”

खान सर का कहना है कि – “उनकी क्लासेस अटेंड करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स अपने परिवार से दूर रह रहे हैं। वो इस त्योहार पर अपने परिवार को मिस ना करें इसलिए उन्होंने एक भाई के रूप में त्योहार सेलिब्रेट करने का मन बनाया।”

यू ट्यूब वीडियो में खान सर ने ये भी कहा कि – “उन्हें इन राखियों को खोलने और इनकी गिनती करने के लिए एक अन्य आदमी की जरूरत पड़ेगी।”

भावुक होकर खान सर ने कही ये बात

खान सर ने भावुक होकर कहा की – “मेरी कोई बहन नहीं है इसलिए मैंने अपनी गर्ल स्टूडेंट्स को ही अपनी बहनें बनाने का फैसला लिया। मैं ये पूरे आत्मविश्वास के साथ कह सकता हूं कि दुनिया में कोई दूसरा इंसान नहीं है जिसे मुझसे ज्यादा राखियां पहनाई गई होंगी।”

वीडियो में खान सर को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि कैसे खान सर बहन-बेटियों की शिक्षा पर जोर देने की बात कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि बच्चियों को पढ़ाना बहुत जरूरी है। इनकी पढ़ाई से ही समाज और देश की भलाई होगी।

खान सर ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (Khan Sir YouTube) पर ये वीडियो शेयर किया है। जिसे अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं।

और पढ़े: बिहार के सरकारी स्कूल की छुट्टियों पर भारी कटौती, KK पाठक का कडा निर्देश जारी; देखे छुटी की नई लिस्ट

और पढ़े: बोरा बेचने के बाद बिहार के शिक्षकों को मिला नया टास्क, अब पढ़ाई-लिखाई का देना होगा पूरा हिसाब; जाने पूरी ख़बर