Bihar Bridge Collapse: खगड़िया में शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया 15 करोड़ का पुल, जाने पूरी ख़बर

Bihar Bridge Collapse: पिछले कुछ महीनों से बिहार से पुल गिरने और धसने के लगातार कई मामले सामने आए है, इसी कड़ी में ऐसा ही एक और मामला फिलहाल सामने आया है। भागलपुर में पुल के ध्वस्त हुए अभी 1 महीने का वक्त भी अच्छा से  नहीं गुजरा था कि अब एक और नवनिर्मित पुल की धसान की खबर सामने आ गई।

यह खबर खगड़िया के NH-31 पर गंडक नदी पर बने पुल की है जहाँ साढे 15 करोड़ की लागत से बने पुल पर अप्रैल में आवागमन शुरू हुआ था। एनएच 31 बलुआही के निकट गंडक नदी पर बनी यह पुल का सड़क गुरुवार को क्षतिग्रस्त हो गया।

khagaria Bihar Bridge Collapse

क्या कहते हैं अधिकारी

पुल पर बने सड़क में बड़ा होल बन गया है जिससे कंक्रीट मेटेरियल हट जाने से सरिया साफ दिखाई पड़ने लगा है। वही मेटेरियल भी हाथों से आसानी से सरिया को छोड़ रहा है। जिससे लोगों को पुल पर सड़क निर्माण में घटिया मेटेरियल के उपयोग किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

स्थानीय प्रशासन ने जल्दी-जल्दी पहुंचकर बड़ी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी, धसान वाले हिस्सों को बारकेटिंग कर दिया गया है। इधर एनएचआई विभाग के अधिकारी पुल के डैमेज भाग का जायजा ले रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि पुल में धसान नहीं हुई है बल्कि पूल के बॉक्स गटर के टॉप स्लैब में धसान हुआ है| जिस कारण पुल का ऊपरी हिस्सा डैमेज हो गया|

पुल टूटने की सूचना मिलते ही डीडीसी, एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त पुल की बैरिकेडिंग कर आवागमन बंद करवाया. इससे एनएच-31 पर दिन भर जाम लगा रहा।

बिना उद्घाटन के चालू हो गया था पूल

आपको बता दें कि पुल निर्माण कंपनी साल 2017 से यह पुल बना रहे थे। जिसका निर्माण कार्य 2023 में पूरा किया गया जिसके बाद अप्रैल 2023 में बिना उद्घाटन के ही पुल को आम लोगों के लिए चालू कर दिया गया था|

लेकिन कुछ महीने बाद पुल के ऊपरी भाग में धसान आ गए आपको बता दें कि खगड़िया नगर परिषद के बलुआही बस स्टैंड के नजदीक एनएच 31 पर बना यह पुल खगड़िया को ना केवल पटना समेत कई बड़े राज्यों से जोड़ती है बल्कि उत्तर बिहार को पूर्वोत्तर के कई राज्य से जोड़ती है|