लीजेंड क्रिकेट में धमाल करने वाले केविन पीटरसन को मिला IPL में खेलने का न्योता, मिला मजेदार जवाब

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज केविन पीटरसन इन दिनों लेजेंड्स क्रिकेट लीग में धमाल मचा रहे है, वर्ल्ड जायंट्स के तरफ से खेलते हुए पीटरसन हर मैच में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा रहे है।
बुधवार 26 जनवरी को एशिया लायंस के खिलाफ खेलते हुए केविन पीटरसन ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 86 रन बनाए। अपनी इस पारी में पीटरसन ने नौ चौके और सात छक्के लगाए और टीम को केवल 13 ओवर में लक्ष्य का पीछा करने में मदद की।
https://twitter.com/KP24/status/1486555829272825862
मैच के बाद पीटरसन ने अपने ट्विटर अकॉउंट के जरिए मैच का एक क्लिप शेयर किया जिसमें वह शानदार बल्लेबाजी करते दिख रहे है, इस ट्वीट में भारतीय विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने रिप्लाई करते हुए पीटरसन से पूछा कि, ‘IPL में वापस आ जाओ दोस्त।
इसके जवाब में केविन पीटरसन ने मजेदार जवाब दिया. केविन पीटरसन ने श्रीवत्स को जवाब देते हुए लिखा कि, ‘मैं काफी महंगा खिलाड़ी रहूंगा और शायद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाल खिलाड़ी भी बन जाऊं, ऐसे में यह आज के युवा खिलाड़ियों के लिए शर्मिंदगी वाली बात होगी।
बताते चले कि लेजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को एशिया लॉयन्स और वर्ल्ड जायन्ट्स के बीच खेला जाना है।