वेस्टइंडीज दौरे से विराट कोहली को आराम देने पर कपिल देव ने चयनकर्ताओं पर बोला हमला, देखिए पूरी ख़बर

वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है। इसी बीच कई पूर्व खिलाड़ियों और क्रिकेट एक्सपर्ट ने इसको लेकर आलोचनाएं की है। भारत के पूर्व सफल कप्तान कपिल देव ने हाल ही में कहा था कि अगर आर अश्विन को टेस्ट मैचों से बाहर किया जा सकता है, तो विराट कोहली को टी20 टीम से क्यों नहीं। कपिल देव की इस बात पर कप्तान रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ियों ने अपनी राय दी थी।

परंतु अब कपिल देव ने इस पर अपनी अलग राय दी है। कपिल देव ने एबीपी न्यूज से कहा, ‘मैं यह नहीं कह सकता कि विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी को बाहर कर देना चाहिए। वह बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। अगर आपने कहा है कि उन्हें सम्मान देने के लिए आराम दिया गया है तो इसमें कोई बुराई नहीं है।’

कपिल देव ने कहा, ‘सबसे अहम बात यह है कि ऐसे खिलाड़ी को वापस फॉर्म में कैसे लाया जाए? वह कोई साधारण क्रिकेटर नहीं है। उसे और अभ्यास करना चाहिए और अपनी फॉर्म को वापस पाने के लिए और मैच खेलने चाहिए। मुझे नहीं लगता कि इस दुनिया में कोई भी खिलाड़ी है जो टी20 में कोहली से बड़ा हो लेकिन जब आप अच्छा नहीं कर रहे हों तो चयनकर्ता उनके बारे में फैसला ले सकते हैं। मेरी सोच यह है कि अगर कोई अच्छा नहीं कर रहा है तो उसे आराम दिया जा सकता है या हटाया जा सकता है।’

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ इंजरी के चलते पहले वनडे के लिए बाहर हो गए थे परंतु दूसरे मुकाबले में कोहली का बल्ला एक बार फिर फ्लॉप रहा। उन्होंने दूसरे वनडे में महज 16 रनों की पारी खेली।