वर्ल्ड चैंपियनशिप टूर्नामेंट में जलवा बिखेरेगा बिहार का लाल, 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ बनाया टीम में जगह

Kaimur younger brother in the world championship tournament

Bihar News: खेल जगत में बिहार के खिलाडियों का जलवा दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है, ऐसा ही कमाल कैमूर जिला के रहने वाले अनुज ने कर दिखाया है। इनके  प्रतिभा का दीवाना बिहार समेत पूरा भारत देश हो चुका है।

अनुज ने अपने कड़ी मेहनत और लगन से अर्जेंटीना में आयोजित होने वाली विश्वस्तरीय चैंपियनशिप टूर्नामेंट खेलने के लिए भारतीय टीम में जगह बना ली है|

बिहार के कैमूर जिला अंतर्गत मोहनिया प्रखंड के अहिनौरा  गांव निवासी राकेश कुमार सिंह के पुत्र हैं अनुज, अपनी 10वीं और 12वीं की शिक्षा हाई स्कूल रामगढ़ से पूरा किया है,  इन्होंने वॉलीबॉल प्रैक्टिस के लिए बनारस का रुख किया था वहां पर कोच प्रशांत कुमार ने अनुज को शुरुआती ट्रेनिंग व प्रशिक्षण दिया।

एक मीडिया रिपोर्ट में इंटरव्यू के दौरान कोच प्रशांत कुमार ने अनुज के वॉलीबॉल सफर के बारे में बताया और कहा अनुज जब से हमारे साथ जुड़ा तब से उसके अंदर एक अलग जुनून वह उत्साह खेल के प्रति दिखाई देता था और उसके प्रदर्शन से लगता था कि एक ना एक दिन यह कुछ बड़ा जरूर करेगा।

Kaimur younger brother in the world championship tournament

टुटा 22 साल पुराना रिकॉर्ड

आपको बता दें कि आज से 22 साल पहले तक के इतिहास में बिहार के किसी भी खिलाड़ी ने भारतीय टीम में जगह बनाकर विश्वस्तरीय टूर्नामेंट में नहीं बनाई थी जगह, कैमूर के इस होनहार खिलाड़ी ने नाम रोशन कर बिहार का परचम पूरे देश में लहरा दिया है|

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 3 जुलाई को संपन्न हुए बेंगलुरु फाइनल ट्रायल के बाद अंडर-19 नेशनल कोचिंग कैंप के वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा अनुज का भारतीय टीम में चयन अर्जेंटीना में आयोजित होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए किया गया|

ये भी पढ़े:-बिहार में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, 8 घंटे बाद मिली सफलता! पढ़िए सुबह 9 बजे से हर घंटे का अपडेट

Kaimur younger brother in the world championship tournament

इस महीने विश्व चैंपियनशिप में खेलेंगे अनुज

बिहार के होनहार लंबे करके हटे कट्ठे बेहतरीन खिलाड़ी अगस्त में अर्जेंटीना में आयोजित होने वाले वर्ल्ड वॉलीबॉल चैंपियनशिप में सेंटर से अपना जलवा बिखेरेंगे अनुज, आपको बता दें कि अंडर-21 खेलने के लिए चयन इससे पहले हुआ था |

अनुज के सिलेक्शन के बाद बधाई देने के लिए उनके घर पर हजारों की संख्या में भीड़ जुट गई| इस सफलता के बाद अनुज के परिवार के सारे सदस्य काफी खुश हैं|

ये भी पढ़े:-बिहार की महिलाओं ने रचा इतिहास, मिल कर खड़ी की 50 लाख की टर्नओवर वाली कंपनी