Shravani Mela 2023: गायक कैलाश खेर सुल्तानगंज में बांधेंगे समा, क्या सीएम नितीश भी होंगे शामिल? जाने डिटेल्स

श्रावणी मेले की पूरी तैयारी सरकार और प्रशासन द्वारा कर ली गई है। आपको बता दें कि 4 जुलाई को श्रावणी मेला 2023 का उद्घाटन होने जा रहा है और इस बार इसके रंगारंग कार्यक्रम को अपने गीतों से सजाने के लिए और उसमें चार चांद लगाने के लिए संगीतकार कैलाश खेर को आमंत्रित किया गया है। कैलाश खेर के अलावा और कौन-कौन इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते है, जानिए पूरी खबर विस्तार से-

 कैलाश खेर का जादू

आपको बता दें कि 4 जुलाई को कैलाश खेर श्रावणी मेले के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होने भागलपुर पहुंच रहे हैं और सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पर उनका कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसे पिरामिड फैबकॉन इवेंट मैनेजर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा मैनेज किया जा रहा है।

आपको बताते चलें कि इस कंपनी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोरों से तैयारी शुरू कर दी है और गंगा घाट पर लगातार बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही है जिसमें कलाकारों के लिए एयर कंडीशन से लेकर ग्रीन रूम तक की व्यवस्था की जा रही है।

यहां श्रोताओं के लिए पंडाल लगाए जा रहे हैं और मंच को भी काफी भव्य रुप दिया जा रहा है। यहां के साइट मैनेजर अभिषेक आचार्य ने यह जानकारी दी है कि इस बार श्रावणी मेले के थीम पर ही मंच को सजाया जा रहा है।

आपको बता दें कि पिछली बार इस कार्यक्रम में गायक हंसराज रघुवंशी को बुलाया गया था और इस बार यहां अपनी आवाज का जादू बिखेरने कैलाश खेर आ रहे हैं।

कहाँ और कब हो रहा है कार्यक्रम?

श्रावणी मेला 2023 (Shawan Mela) आपको बता दें कि इस बार सावन की शुरुआत 4 जुलाई से हो रही है और बाबा की नगरी देवघर में श्रावणी मेले की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। आपको बता दें कि 4 जुलाई को सुल्तानगंज में इसका उद्घाटन होने जा रहा है और मंगलवार को नमामि गंगे घाट पर इस समारोह का उद्घाटन होगा।

इस दौरान इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है जिसमे सिंगर कैलाश खेर के साथ-साथ विभिन्न विभागों के मंत्री, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को जिला प्रशासन की ओर से आमंत्रित किया गया है।

क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे?

आपको बता दें कि श्रावणी मेला 2023 के उद्घाटन समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। लेकिन अब मुख्यमंत्री कार्यालय से यह सूचना मिली है कि मुख्यमंत्री अन्य कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण श्रावणी मेले के कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकेंगे।

इस सूचना की पुष्टि करते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के उप सचिव अनिल कुमार पांडे ने बताया कि भागलपुर जिला प्रशासन को पहले ही यह सूचना दे दी गई है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, श्रावणी मेला 2023 उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे।

और पढ़े: Devghar Shravani Mela: सुल्तानगंज से देवघर तक,कांवरियों के जरूरत वाले सामानों का दाम हुआ तय; जल्दी देखे पूरी लिस्ट

क्या बिहार के डिप्टी सीएम भी होंगे शामिल?

आपको बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस श्रावणी मेले के उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकते हैं और उन्हीं के साथ भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता, पीएचईडी मंत्री ललित यादव और जिला प्रभारी मंत्री सर्वजीत कुमार भी इस श्रावणी मेले के उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकते हैं।

अटकले लगाई जा रही है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होने की संभावना कुछ कम है लेकिन जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री सहित विभिन्न विभागों के मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है।

और पढ़े: School Admission: अगर आप भी चाहते है अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल में फ्री में पढ़ाना, तो जल्दी करे ये काम, बचे है सिर्फ इतने दिन