Purnea Airport Update: पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर अच्छी खबर आई सामने, नागरिक विमानन मंत्री ने दी ये जानकारी

Jyotiraditya Scindia Gave Update On Purnea Airport

बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर अच्छी ख़बर (Purnea Airport Update 2023) सामने आ रही है। देश के नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांसद चिराग पासवान को पूर्णिया एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट दिया है।

बिहार के सांसद चिराग पासवान की ओर से भेजे गये पत्र के उत्तर में नागरिक विमानन मंत्री ने लिखा है कि पूर्णिया एयरपोर्ट के नये सिविल टर्मिनल का निर्माण जल्द पूरा कराया जायेगा। आईये जानते है नागरिक विमानन मंत्री ने और क्या जानकारी दी है?

पूर्णिया एयरपोर्ट के नये सिविल टर्मिनल का निर्माण जल्द

आपको बता दे की चिराग पासवान की ओर से भेजे गये पत्र के जवाब में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा है कि – “पूर्णिया एयरपोर्ट के नये सिविल टर्मिनल का निर्माण जल्द पूरा कराया जाएगा। इसके डीपीआर के लिए कंसलटेंट नियुक्ति करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।”

मालूम हो की बिहार में दरभंगा के साथ-साथ पूर्णिया में भी नया सिविल टर्मिनल बनाया जाना है। दरभंगा एयरपोर्ट के नये सिविल टर्मिनल के लिए प्रस्तावित डिजाइन सामने भी आ चुका है। ऐसे में अब पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर आये इस अपडेट के बाद इस इलाके के लोगों को एयरपोर्ट की सुविधा जल्द मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है।

अब तक 150 करोड की राशि आवंटित

वहीँ नागरिक विमानन मंत्री ने अपने उत्तर में लिखा है कि पूर्णिया एयरपोर्ट का रनवे 9 हजार फुट का है जो एबी-321 प्रकार के विमान के लिए उपयुक्त है। बता दे की पीएम पैकेज 2015 के तहत इस एयरपोर्ट को चालू किया जाना है। जिसके लिए मंत्रालय द्वारा अब तक 150 करोड की राशि आवंटित की जा चुकी है।

इसके साथ साथ मंत्री ने स्वीकार किया है कि बिहार सरकार की ओर से उन्हें नये सिविल टर्मिनल के लिए 52.18 एकड़ भूमि अधिग्रहित कर दी जा चुकी है। वहीँ एयरपोर्ट से एनएच तक चार लेन सड़क निर्माण का काम भी रज्य सरकार द्वारा किया जाना है।

मंत्री ने लिखा है कि – “पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए डिजाइन और डीपीआर बनाने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके लिए एजेंसी की नियुक्ति की जा रही है।”

Civil Aviation Minister wrote a letter in response to the letter sent by MP Chirag Paswan
सांसद चिराग पासवान की ओर से भेजे गये पत्र के उत्तर में नागरिक विमानन मंत्री ने लिखा पत्र
Source: Ministry of Civil Aviation

बिहार के चौथे एयरपोर्ट की दूर हुई सभी बाधाएं

बिहार में चौथे एयरपोर्ट के रूप में पूर्णिया स्थित एयरबेस पर सिविल टर्मिनल की तमाम बाधाएं दूर हो चुकी हैं। इसी साल से निर्माण कार्य शुरू होने का दावा भी किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दे की बिहार कैबिनेट की बैठक में इसके लिए 30 मई को मंजूरी भी दे दी गयी।

इसके साथ-साथ बिहार सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority Of India) और नागरिक विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) के सभी शर्तो को स्वीकार कर लिया है। इसके बाद पूर्णिया हवाई अड्डा पर सिविल इन्क्लेव के निर्माण के लिए एएआई और राज्य सरकार के बीच एमओयू की स्वीकृति भी हो गयी है।

और पढ़े: Bihar Guest Teacher Recruitment: 1113 अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए आवेदन हुआ शुरू, इन विषयों के लिए होगी डायरेक्ट भर्ती

करोड़ों की आबादी के लिए खुशी की खबर

एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया (Airport For Purnea) से जुड़े सदस्य नंद किशोर सिंह और पंकज नायक ने कहा कि – “लंबे समय से अधर में अटके पूर्णिया एयरपोर्ट का तोहफ़ा अब शहरवासियों को मिलने वाला है। पूर्णिया एयरपोर्ट से जुड़ी वह पेंच जो राज्य सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच थी वो दूर हो चुकी है।

एमओयू के प्रारूप को स्वीकृति मिलने के साथ ही एयरपोर्ट निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसके चालू होने से न सिर्फ सीमांचल और कोसी बल्कि आसपास के 10 जिलों के करोड़ों की आबादी के लिए खुशी की खबर आयी है।”

और पढ़े: बिहार में रूठा रहेगा मानसून, इन जिलों बारिश का येलो अलर्ट! जानें विभाग का पूर्वानुमान