Jyoti Maurya Case Side Effect: ज्योति मौर्य केस से मचा हड़कंप, बिहार के पति ने छुड़वा दी अपनी पत्नी की पढ़ाई; पत्नी बोली ‘बेवफा ना समझो’

jyoti maurya case scared bihar husband dropped wife studies

Jyoti Maurya Case Side  Effect-मेरे पति को मनाव…मेरी पढ़ाई के लिए राजी करवाओ… मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं ज्योति मौर्या नहीं बनूंगी साहब ! यह शब्द है एक मजबूर महिला का जो पढ़ना चाहती है।जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती है, जिसे नाम कमाना है दुनिया को कुछ करके दिखाना है। लेकिन हाय रे किस्मत ज्योति मौर्या वाला के सोशल मीडिया पर वायरल क्या हुआ पूरे देश के पति में हड़कंप मच गई है।

डर भी ऐसा जो पति अपने पत्नी को अफसर बनाने ले लिए तैयार थे । वह अब अपनी बीवी को पढ़ाने पर भी राजी नहीं है। दरअसल जबसे उत्तर प्रदेश में ज्योति मौर्य और उनके पति(alok maurya jyoti maurya case) का केस वायरल हुआ है। तब से ही देश भर में इसी बात की चर्चा है,और इसी बीच बिहार राज्य के बक्सर जिला के चौगाई में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

क्या है पूरा मामला

जहां एक पति ने अपनी पत्नी को पढ़ाने से मना कर दिया और सीधे साफ शब्दों में कह दिया कि किसी भी कीमत पर मैं अपनी पत्नी को ज्योति मौर्य नहीं बनने दूंगा ऐसे मुरार थाने की रहने वाली खुशबू अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए थाने पहुंच गई|

आवेदन दाखिल करते हुए गुहार लगाती नजर आए उनका कहना था कि मेरे पति मुझे पढ़ाने से इसलिए इनकार कर रहे हैं कि कहीं मैं भी ज्योति मौर्या की तरह बेवफा ना हो जाऊं।

jyoti maurya case scared bihar husband dropped wife studies

पति ने पढ़ाई के पैसे देने से किया इनकार

आपको बता दें कि प्रयागराज में बीपीएससी की तैयारी में जी-जान से जुटी बक्सर के चौपाई की रहने वाली खुशबू को उनके पति ने घर वापस बुला लिया और उनकी पढ़ाई के लिए एक भी पैसे देने से इनकार कर दिया। ज्योति मौर्य वाली घटना उनके दिल में इस कदर घट गई की पत्नी को पढ़ाने और उसकी पढ़ाई के खर्चा देने के लिए कतई तैयार नहीं है। जिसके बाद मजबूरन पत्नी को थाने का रास्ता देखना पड़ा।

खुशबू ने स्थानीय थाना पहुंचकर पुलिस के सामने आवेदन देकर अपने लिए न्याय की गुहार लगाई उनके पत्नी का कहना था कि वह बहुत परेशान होकर बड़े बाबू के पास आई है यह कहने की वह किसी भी तरह उनके पति को समझाएं कि हर महिला एक जैसी नहीं होती उनके मन में एक अलग विचारधारा का प्रवेश हो चुका है।

ये भी पढ़े:-Devghar Alcohol Ban: बिहार के कांवरिया देवघर में नहीं कर पाएंगे शराब का सेवन, मध निषेध विभाग ने जारी किया निर्देश

क्या कहते हैं खुशबू के पति

इस पूरे मामले में खुशबू के पति का कहना था कि मैं पूरी ताकत से अपने पत्नी को पढ़ा रहा था लेकिन यूपी में हुए इस घटना के बाद बहुत ज्यादा हाथ में हैं और अब अगर उनकी बीवी को पढ़ना है तो पड़े लेकिन वह पढ़ाई का खर्चा नही दे सकते।

प्रयागराज में घटित घटना ज्योति मौर्या और आलोक मौर्य, सफाई कर्मचारी होते हुए भी अपनी पत्नी के लिए कड़ी मेहनत कर पैसे जुटाकर उनको अफसर बनाए लेकिन उनको बदले में बेवफा मिला इसे देखकर बहुत खराब लगा है,यह भी पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

jyoti maurya case scared bihar husband dropped wife studies

बीवी को अफसर बनाने का सपना

आपको बता दें कि मुरार थाना क्षेत्र के सौदाई गांव निवासी पिंटू सिंह की शादी साल 2010 में हुई थी और वह अपने पत्नी को पढ़ा लिखा कर अफसर बनाना चाहते थे इसीलिए वह अपनी पत्नी को प्रयागराज में रखकर बीपीएससी की तैयारी कर आते थे |

लेकिन यूपी में जबसे ज्योति मौर्य और उनके पति का पारिवारिक मामला सामने आया है उसके बाद सुनकर पतिदेव के होश उड़ गए हैं और आनन-फानन में तुरंत अपने पत्नी को प्रयागराज से बिहार वापस बुला लिया।

उन्होंने सीधे तौर पर कह दिया ज्योति मौर्या कांड के 12 अपने पत्नी को पढ़ने के लिए पैसे नहीं देने वाले फिलहाल ज्योति मौर्य वाला मामला बढ़ता जा रहा है और सोशल मीडिया पर तेजी से खबरें वायरल हो रही है और अब देखने वाली बात यह होगी कि बक्सर के खुशबू के पढ़ाई के जज्बे को उनके पति समझ पाते हैं या किसी अनहोनी के डर में उनकी पढ़ाई छुड़वा देता है।

ये भी पढ़े:-देवघर जाने वाले कांवरियों पर सरकार मेहरबान, फ्री कर दिया इन जगहों पर श्रद्धालुओं को ठहरने का इंतजाम; देखे लिस्ट