जूतियों को बनाये अपनी पहेली पसंद, देखिये इसके मनमोहक कलेक्शन

परिधान का लूक तब कंप्लीट होता है जब आपने उसके अनुसार फूटवेयर पहना हो। लेकिन कई महिलाएं हमेशा ही इस बात को लेकर उलझन में रहती हैं कि किस परिधान के संग किस तरह का फूटवियर पहनना चाहिए। इसलिए आज हम आपको ये बताएँगे कि कौनसा फूटवेयर पहनना है।

ब्लू जूती

juti design 1

ब्लू रंग की ये सैंडल आपके वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह के परिधान के संग पहनी जा सकती हैं। आगे से इस सैंडल का सिरा बंद रखा गया है जो आपके पैरों को अच्छे से कवर करके रखेगा। इसकी हील भी कम है जिससे आपको चलने में भी परेशानी नहीं होगी।

फ्लोरल प्रिंट जूतियाँ

juti design 2

फ्लोरल प्रिंटेड जूतियाँ स्कर्ट और लहंगे के संग अच्छी दिखाई देती हैं। अगर आपके लहंगे या स्कर्ट पर फूलों की कारीगरी या प्रिंट बना हुआ है तब तो आपको इस फूटवेयर का चुनाव जरूर करना चाहिए।

ब्लू रंग की जूती

juti design 3

आप कम लंबाई की कुर्ती पहन रही है तो आप ब्लू रंग की जूती को स्टाइल कर सकती है। ये एक ऐसा रंग है जो शॉर्ट लेंथ कुर्ती और राउंड स्टाइल कुर्ती के संग पहनी जा सकती है। फ्लैट जूती पहन कर आप लंबे रास्ते पर आराम से पैदल चल सकती हैं।

वेल्वेट जूती

juti design 4

अगर आप अपने लूक को रॉयल बनाना चाहती हैं तो आपको ये वेल्वेट सैंडल का चुनाव करना चाहिए। रेशमी साड़ियों के संग इस तरह के फूटवेयर अधिक सुंदर दिखाई देंगे।

बैक ओपन जूती

juti design 5

सिम्पल पहनावे के संग आप बैक ओपन जूतियाँ पहन सकती हैं। इस तरह के फूटवेयर पहनने में भी आसान होते हैं और इससे आपको सुंदर लूक भी मिलता है।

कारीगरी वाले जूती

juti design 6

अगर आप भारतीय परिधान के संग कारीगरी किए हुए फूटवेयर पहनें ये आपको कभी निराश नहीं करेंगे। आप चाहें लहंगा पहन रही हो या फिर साड़ी या फिर सूट, कारीगरी वाली जूतियाँ, सैंडल्स आप बेफिक्र होकर पहन सकती हैं।

यहाँ दिए गए जूतियों के डिज़ाइन बेहद ही खूबसूरत है। ये जूतियां हर कोई पहन सकता है। ये आपके डेली वियर के लिए भी एक बेस्ट ऑप्शन है। ये जूतियां आपके पेरो की खूबसूरती में चार-चाँद लगा देगी ।