Bihar Bridge Break: बाढ़ से पहले ही टूट कर बह गया बिहार का 7 करोड़ का पुल, बांस के सहारे लोग कर रहे हैं आवागमन

Bihar Bridge Break-बिहार में आखिर यह क्या हो रहा है इस तरह के सवाल इसलिए खड़े होने लगे हैं क्योंकि लगातार ऐसी तस्वीरें निकल कर सामने आ रहे हैं जो बिहार सरकार को कटघरे में लाकर खड़ा कर रही है।
दरअसल सरकार जहां भ्रष्टाचार पर कढ़ाई करने की कोशिश करती है तो वहीं पर कई सारी ऐसी तस्वीरें निकल कर सामने आती है जिससे भ्रष्टाचार के पोल खुल जाते हैं। एक बार फिर से बिहार के ही पूर्णिया जिले में एक पुल पर बना अप्प्रोच पथ धराशाई हो गया है।
किसकी है गलती लगातार मांगी जा रही है जवाब
जय एप्रोच पथ करोड़ों रुपए की लागत से बना था जो निर्माण के कुछ ही दिन के बाद धारा सही हो गया आपने वह तस्वीरें भी देखी थी कि बिहार के भागलपुर पुल भरभरा कर गिर गया था जिसके बाद सरकार से दर्जनों सवालों के जवाब मांगे गए थे । उसके कुछ ही दिनों के बाद बात करें तो किशनगंज में फूल का पाया था किया था। उस पर भी लोगों ने जमकर पूछे थे सवाल.
हालांकि उसको लेकर तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट किया था और साफ कर दिया था कि इस स्कूल को केंद्र सरकार बनवा रहे थे इसमें बिहार सरकार का कोई रोल नहीं था ।
कुछ दिन पहले 1700 सौ करोड़ का पुल हुआ था ध्वस्त
बात करें भागलपुर स्थित पूल की आए तो वह भी 1700 सौ करोड़ की लागत से बन रहा था और वह भी जिस तरह से धराशाई हुआ है जिस तरह से भरभरा कर गिर गया है इसे कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह जो मामला ताजा सामने आया है, पूर्णिया जिले के दास नदी पर बना पुल के एप्रोच पथ का है जो 7 करोड़ की लागत से कुछ दिन पहले बना था और वह भी भरभरा कर निर्माण के कुछ दिनों के अंदर ही गिर गया है पूरी खबर को लेकर बताए तो देखा जाए तो इन दिनों लगातार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ कर को ध्वस्त होने की घटना सामने आ रही है।
7 करोड़ के लागत से बना था पुल
यह क्रम लगातार जारी है और फिर एक बार पूर्णिया जिले के दास नदी पर बने एक उच्च स्तरीय पुल के एप्रोच पथ निर्माण से जुड़ा हुआ है जो कुछ ही दिनों में ध्वस्त हो गया है इसके निर्माण की लागत की जो बात करें वह बताई जा रही है 7 करोड़ रुपए से अधिक है ।
पूर्णिया के अमियो प्रखंड के रंग रसिया लाल टोली में मुख्यमंत्री सड़क पर बनी करीब 7 करोड़ की लागत से 70 मीटर लंबी बॉक्स पुल का एप्रोच पथ शुक्रवार को ध्वस्त हो गया । यह पूल ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा बनाया जा रहा था जिसका संवेदन सनी कंस्ट्रक्शन है।
ये भी पढ़े:-बड़ी खुशखबरी: पटना से रांची के बाद हावड़ा के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जारी हुआ समय सारणी और रूट