बड़ी खुशखबरी: गायघाट तक बनकर हुआ तैयार हुआ जेपी गंगा पथ, इस दिन होगा उद्घाटन; जाम से मिलेगी मुक्ति

Patna JP Ganga Path Update: पटना में मरीन ड्राइव के नाम से फेमस जीपी गंगा पथ लोगों को खूब भा रहा है, शहर के भीड़ भाड़ को बिलकुल मिनटों पर चीरते हुए लोग बड़ी आसानी से PMCH, गाँधी मैदान और दीघा के बीच की दूरी को तय कर रहे है।

इसी बीच पटना के लोगों के लिए एक और बड़ी गुड न्यूज़ सामने आ रही है, फिलहाल यह रोड पटना के दीघा से PMCH के बीच तक चालू है लेकिन जल्द ही अब इसके दूसरे पार्ट यानी इसे गाय घाट (Gaighat) तक चालू कर दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें: Automatic Challan: बिहार के इन 12 शहरों में कटेगा ऑटोमैटिक चालान, बंद होगा मैन्युअल सिस्टम, जानिए कैसे करेगा काम

मिली जानकारी के मुताबिक पटना के जेपी गंगा पथ पर 15 अगस्त से पहले वाहन गाय घाट तक फर्राटा भरने लगेंगे, अगस्त के पहले सप्ताह में जेपी गंगा पथ के गायघाट तक चालू होने की संभावना है।

वर्तमान में यह रोड दीघा से पीएमसीएच तक 7.7 किलोमीटर में ही आने-जाने की सुविधा प्रदान करता है।

आपको बताते चले कि गायघाट के पास उतरने के लिए कनेक्टिविटी दी गयी है ऐसे में जिन्हें पश्चिम पटना यानि दीघा की ओर जाना होगा वह इस रोड का चयन कर लेंगे, इससे शहर के बीच के ट्रैफिक में काफी कमी आएगी और अशोक राजपथ और राजेंद्र नगर वाले रोड पर दवाब भी कमेगा।

ये भी पढ़ें: बिहार में लीजिए जम्मू-कश्मीर वाला मजा, बेहद कम पैसों में करे ट्रिप प्लान

जेपी गंगा पथ के चालू होने पर गाय घाट के समीप ट्रैफिक लोड बढ़ेगा क्योंकि यही से वाहन इस रोड पर चढ़ या उतर सकेंगे, इसी को देखते हुए बिहार राज्य पथ विकास निगम की ओर से डीएम व एसएसपी को पत्र लिख कर ट्रैफिक व्यवस्था स्मूथ करने की मांग की गई है।

जेपी गंगा पथ गाय घाट तक तैयार होने पर लोगों को लगभग 12.5 किलोमीटर तक आने-जाने की सुविधा हो जायेगी जिससे दीघा से गाय घाट तक आने-जाने वाले लोग 20 से 25 मिनट में यह दूरी तय कर लेंगे। इतना ही नहीं गांधी मैदान से गाय घाट आने-जाने में अशोक राजपथ में होने वाले जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Startup In Bihar: बिहार में स्टार्टअप के लिए सरकार ने खोला खजाना, सब्सिडी से लेकर लोन तक की सुविधा, ऐसे करे आवेदन