नौकरी चाहिए तो चले आइए दरभंगा के जॉब कैंप में, 12 वीं पास के लिए 10 हजार रूपए की नौकरी; पूरी जानकारी

Job Camp: हमारे देश में बेरोजगारों को जॉब दिलाने के लिए सरकार हमेशा निरंतर प्रयास करती रहती है। जिससे शिक्षित व्यक्ति बेरोजगार न रहे। ऐसे ही श्रम संसाधन विभाग द्वारा बेरोजगार युवाओं को जॉब दिलाने के लिए दरभंगा में जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिससे युवा को रोजगार मिल सके। इस जॉब में युवा को कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव का अवसर मिलेगा ।
होंगी 30 पदों पर बहाली
नियोजन अधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने यह भी जानकारी दी कि कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव पद के लिए कुल 30 पदों के लिए कैंडिडेट्स को सेलेक्ट किया जायेगा। इन पदों के लिए कैंडिडेट्स की आयु 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। और वह 12वी पास होना चाहिए।
कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के पद पर चयनित होने के बाद कैंडिडेट को प्रतिमाह 10,090 रुपये सैलरी दी जाएगी। आपको बता दे कि इस सेलेक्ट होने के लिए कैंडिडेट के पास दो पहिया वाहन और ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। चंयनित अभ्यर्थियों को बिहार में कहीं भी रोजगार दिया जायेगा।
नियोजनालय निबंधन अनिवार्य
इस जॉब कैंप में पार्टिसिपेट करने के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। जो भी कैंडिडेट्स इस जॉब कैंप में शामिल होना चाहते है वह भारत सरकार के NCS Portal (www.ncs.gov.in) में इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज
कैंडिडेट्स को अपना बायोडाटा ,05 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड , बैंक पासबुक, पेन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जॉब कैंप में हिस्सा ले सकते है। यह जॉब कैंप पूरी तरह से निः शुल्क है। इसके लिए किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं ली जाएगी।