बिहार के इस शहर में 500 करोड़ की लागत से बनेगा मेडिकल कॉलेज, CM नितीश ने किया शिलान्यास

बीते कुछ दिनों पहले बिहार का जमुई ‘गोल्ड सिटी’ के रूप में खूब सुर्खियां बटोरी थी, गोल्ड सिटी इसलिए क्योंकि बताया गया था कि यहां देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार मौजूद है। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने भी कुछ ऐसा कर दिया है कि जमुई फिर से चर्चा है।

दरसअल बिहार के जमुई जिले में 500 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है जिसका बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को वर्चुअल तरीके से शिलान्यास किया। जमुई मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के शिलान्यास के दौरान बिहार सरकार के मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहें।

एक लम्बे वक्त के बाद जमुई में इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण अब शुरू होगा, इस प्रोजेक्ट पर लगभग 500 करोड़ की लागत आएगी। बताया जा रहा है कि इसके निर्माण के लिए खैरा प्रखंड के बेला गांव में 19 एकड़ जमीन फिलहाल दे दिया गया है, जरूरत पड़ने पर और भी जमीन मुहैया कराई जाएगी। करीब 27 एकड़ में इस अस्पताल को बनाने की योजना है।

मिली जानकारी के मुताबिक इस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को पूरा करने के लिए 3 साल का लक्ष्य रखा गया है, इसके निर्माण की जिम्मेदारी गुजरात की एक कंपनी को मिली है। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह ने बताया कि जमुई का यह मेडिकल कॉलेज सिर्फ इसी जिले के लोगों को नहीं बल्कि पड़ोसी जिले के अलावा झारखंड के गिरिडीह और देवघर के लोगों को भी लाभ पहुंचाएगा, आने वाले दिनों में यह मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल स्वास्थ्य के क्षेत्र में आदर्श स्थापित करेगा।