New Year Best Places In Bihar : बिहार में यहाँ जरूर मनाए नया साल, विदेशो में होने का होगा अहसास

Jalalpur Fun Ticket Price Patna : इस साल का अभी आखरी महीना है। आपको बता दूँ की कुछ ही दिनों में नया साल आने वाल है और अगर आपने अब तक नया साल में घूमने का कोई प्लान नहीं किये है।

आज हम आपको बताएँगे की आप बिहार में कौन ऐसी जगह जायेंगे (new year best places to visit bihar) की आपका यह नया साल बिलकुल यादगार बन जाए, तो चलिए खबर में आगे जानते है की वह कौन सी जगह है जहा पर आपको इस नया साल जरूर जाना चाहिए।

इस नए साल को अगर आप यादगार बनाना चाहते है, तो आप गंगा किनारे हॉट बलून में बैठ कर आसमानो का सैर कर पाएंगे, इसके साथ-साथ आप रेसिंग ट्रैक पर रेस कर के आप इस नया साल को और भी मज़ेदार बना सकते है, यह सभी एक्सप्रिनस आपको रोमांचित कर देगी।

यह है वह जगह जहा पर आप नया साल मना सकते है

अगर आप भी इस नए साल को कुछ अलग और नया अंदाज में मनाना चाहते है, तो आप फन जलालपुर पार्क में इस नए साल का स्वागत कर सकते है। आपको बता दूँ की यह फन जलालपुर पार्क गंगा के किनारे होने की वजह से बेहद ही खूबसूरत है और नए साल में और भी आप ज्यादा फन कर सकते है।

चलिए जानते है क्या है खास

अगर आप इस फन जलालपुर पार्क में जाते है तो आपको यहाँ पर कई एडवेंचर करने के लिए मिलेगा। जहाँ पर आपको गो कार्टिंग करने के लिए मिलेगा। इसके साथ-साथ आपको यहाँ पर हॉट एयर बलून भी देखने के लिए मिलेगा। इसके साथ-साथ आपको बुल राइडिंग, ह्यूमन गेरो, हॉर्स राइडिंग, 360 साइकिल राइडिंग, मेल्ट डाउन, बोटिंग, राकेट इंजेक्टर मिलेगा जो आपके नए साल को और भी रोमांचित बना देगा।

चलिए जानते है लोकेसन

अगर आप भी इस फन जलालपुर में इस नए साल पर जाना चाहते है, तो आपको बता दूँ की इसके लिए आपको जलालपुर गंगाजल सिटी नार्थ J.P सेतु ब्रिज सोनपुर में यह स्थित है। अगर आप पटना में रहते है तो कुछ मिनट के राइड से आप यहाँ पर पहुंच सकते है।

क्या है टाइमिंग

अगर आप इस फन जलालपुर पर में जाना चाहते है, तो आपको बता दूँ की यह पार्क सुबह के 11 बजे के आस पास खुल जाता है, और यह पार्क रात को 10 बजे तक चलता है।

क्या है टिकट की कीमत

अगर आप भी इस फन जलालपुर में जाने का प्लान कर रहे है, तो आप इसके टिकट की कीमत को एक बार जरूर जान लेनी चाहिए। आपको बता दूँ की इसमें दो तरह का पैकेज है। पहला किड्स पैकेज और एडलट पैकेज।

अगर आप अडल्ट है तो आपको कुल 1250 रूपये देने होंगे जिसमे आपको कई एडवेंचर करने के लिए मिलेगा। आप नीचे इस पैकेज की पूरी डिटेल्स को भी देख सकते है।

अगर आप किड्स पैकेज लेते है तो आपको इसके लिए कुल 700 रूपये देने होंगे जिसमे आपको कई अलग अलग अडवांसर करने के लिए मिलेगा।

इस तरह करे टिकट बुक 

अगर आप फन जलालपुर पार्क का टिकट बुक करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले फन जलालपुर पार्क के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और इसके बाद आप यहाँ पर दिए गए नंबर पर कॉल करे और आप सीधा टिकट बुक कर सकते है और आप सीधा फन जलालपुर पार्क में जा कर टिकट को बुक कर सकते है।

Jalalpur Fun Online Ticket Booking