IPL 2022: कप्तानी छोड़ने के बाद अब IPL से बाहर हुए रवींद्र जडेजा, जानिए क्या है वजह

आईपीएल का यह सीजन बड़ी टीमों के लिए बेहद ही निराशाजनक साबित हुई है, लीग की दो सबसे बड़ी टीमें इस वक्त पॉइंट्स टेबल के निचले पायदान पर है। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 15 वे सीजन में बतौर कप्तान रवींद्र जडेजा इस पूरे सीजन के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।
नए सीजन में महेंद्र सिंह धौनी ने चेन्नई की कप्तानी जडेजा के हाथों में सौंप दी थी। शुरुआती मुकाबलों में लगातार हार झेलने के बाद इस आलराउंडर ने कप्तानी को छोड़ने का फैसला लिया। इस सीजन में कप्तानी का जिम्मा मिलने के बाद ना तो जडेजा बल्ले से अच्छा कर पाए और ना ही गेंदबाजी में असर छोड़ पाए। अब वह चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने ट्विटर हैंडल पर जडेजा को लेकर बड़ा अपडेट दिया है और उनके बाहर होने की जानकारी दी है। उनकी एक तस्वीर को साझा करते हुए CSK ने पोस्ट में लिखा चोट की वजह से जडेजा इस आइपीएल के बाकी बचे सारे मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।
📢 Official Announcement:
Jadeja will be missing the rest of the IPL due to injury. Wishing our Jaadugar a speedy recovery! @imjadeja
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 11, 2022
बताते चले कि जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों के लिए यह सीजन अब तक काफी बुरा साबित हुआ है, टीम फिलहाल रैंकिंग में 9 वे पायदान पर है।
Get Well Soon @imjadeja 💛🦁#IPL2022 | #WhistlePodu pic.twitter.com/uXhH8aC9Vf
— CSK Fans Army™ (@CSKFansArmy) May 11, 2022