पटना में 100 करोड़ के लागत से बना भव्य इस्कॉन मंदिर, इस दिन से कर सकेंगे दर्शन

ISKCON temple built at a cost of 100 crores in Patna

बिहार की राजधानी पटना में प्रदेश का सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple) बनकर तैयार हो गया है। पटना (Patna) के बुद्धमार्ग में 100 करोड़ के लागत से तैयार हुआ भव्य इस्कॉन मंदिर कई मायनों में अनूठा है।

इस इस्कॉन मंदिर का 3 मई को विधिवत उदघाटन होगा। जिसमें कई गणमान्य लोग शामिल रहेंगे। इस्कॉन मंदिर में उद्घाटन समारोह सहित पूरा कार्यक्रम 5 दिनों का होगा जिसमें एक मई से कार्यक्रम की शुरुआत होगी।

Patna ISKCON Temple
पटना इस्कॉन मंदिर

पटना इस्कॉन (Patna ISKCON Temple) के अध्यक्ष श्री कृष्ण कृपादास ने बताया कि श्री राधा बांके बिहारी जी और वैदिक संस्कार केंद्र के नाम से इस मंदिर का भव्य उदघाटन किया जाएगा।

जानिए इस्कॉन मंदिर की क्या है खासियत?

पटना के इस्कॉन मंदिर की खासियत इसकी बनावट है। इसका निर्माण प्रसिद्ध ऐतिहासिक द्वारिकाधीश मंदिर के तर्ज पर 84 खंभों पर किया गया है।

84 खंभों पर बनाने का दार्शनिक कारण भी है। अध्यक्ष श्री कृष्ण कृपादास ने बताया कि जैसे 84 योनि का धार्मिक दर्शन है वैसे में एक बार 84 खंभों की परिक्रमा करने पर जीवन के 84 योनि के चक्र से बाहर हो सकता है।

Features of ISKCON Temple
इस्कॉन मंदिर की खासियत

पूरे इस्कॉन मंदिर का निर्माण ताजमहल बनाने वाले कारीगरों के खानदान ने किया है। मंदिर में लगाया गया संगमरमर विश्व प्रसिद्ध उसी मरकाना का है जिससे ताजमहल का निर्माण हुआ है।

इस मंदिर में प्रेक्षागृह, गोविंदा रेस्टोरेंट और अतिथिशाला का निर्माण किया गया है। भगवान के सभागार के साथ तीन और सभागार हैं जहां एक साथ हजारों लोग इक्ट्ठा हो सकेंगे।

PM मोदी और CM नीतीश समेत कई लोगों को आमंत्रण

भव्य इस्कॉन मंदिर के उदघाटन समारोह में नामी-गिरामी और गणमान्य लोगों को आमंत्रण दिया गया है। इस मंदिर को आस्था के सबसे बड़े केंद्र के रूप में स्थापित करने की योजना है।

मुंबई इस्कॉन से आए जनरल सेक्रेटरी देवकी नंदन दास ने बताया कि तीन मई को इस भव्य इस्कॉन मंदिर के उदघाटन समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत देश-विदेश के इस्कॉन से गुरु महाराज और भक्त पटना पहुचेंगे।