अच्छी खबर: बिहार के किसानों की सिंचाई समस्या होगी दूर, जाने क्या है सामुदायिक नलकूप सिंचाई योजना?

Irrigation problem of Bihar farmers will be overcome

बिहार के किसानों के लिए एक अच्‍छी खबर है। अब उन्‍हें खेतों की सिंचाई के‍ लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। बिहार सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि क्षेत्र में कई योजनाएँ चला रही है। उद्यान विभाग द्वारा कम खर्च में फसल की बेहतर पैदावार के लिए खेत की सिचाई को लेकर सामुदायिक नलकूप सिंचाई योजना चलाई जा रही है।

जल्द ही बिहार के कई जिलों में इस सिंचाई योजना की शुरूआत होगी। इासके लिए इच्छुक किसानों से आवेदन लिया जा रहा है। इसके लिए सरकार किसानों को 90 प्रतिशत तक का अनुदान देगी। योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम पांच किसानों का समूह होना अनिवार्य है। सिंचाई क्षेत्र का रकवा पांच हेक्टेयर तक होना चाहिए।

किसान समूह को 90 प्रतिशत का अनुदान

Community Tube Well Irrigation Scheme
सामुदायिक नलकूप सिंचाई योजना

प्राप्त विभागीय जानकारी के अनुसार पहले 10 किसानों के समूह को इस योजना का लाभ देने का प्रावधान था। मुख्यालय स्तर से अब पांच किसानों के समूह को भी इस योजना का लाभ दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

बिहार के कटिहार जिला उद्यान पदाधिकारी ने बताया कि समूह के पांच किसान पांच हेक्टेयर की जमीन पर कम खर्च में सिंचाई कर अधिक पैदावर कर सकते हैं। इस योजना की कुल लागत 10 लाख है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा चयनित किसान समूह को 90 प्रतिशत का अनुदान देने का प्रावधान किया गया है।

किसानों को किया जा रहा जागरूक

सामुदायिक नलकूप सिंचाई योजना के तहत 49 वर्गफीट का भवन निर्माण करने के साथ 220 फीट बोरिंग करने का प्रावधान है। पांच एचपी की बिजली से संचालित मशीन लगाकर खेत की सिचाई माइक्रो स्प्रिंकलर से की जा सकती है। विभाग द्वारा योजना को लेकर किसानों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।

“जिले के किसान सामुदायिक नलकूप सिंचाई योजना का लाभ मिलेगा। जिले में शीघ्र ही इस योजना की शुरूआत होगी। कम से कम पांच किसान समूह बनाकर इस सिंचाई योजना का लाभ ले सकते हैं। सरकार द्वारा इसके लिए किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।” – डा राहुल कुमार,जिला उद्यान पदाधिकारी, कटिहार।