IRCTC Wakeup Alarm: 1 मिनट का काम गजब की सर्विस, स्टेशन आने से पहले गहरी नींद से उठा देगा रेलवे

IRCTC Wakeup Alarm: आपने कभी ट्रैन में तो सफर किया ही होगा। ऐसे ही रोजाना भारतीय ट्रैन में बहुत बड़ी संख्या में यात्री सफर करते है। हर रोज ट्रैन यात्री को एक जगह से दूसरे जगह पहुँचाती है। लेकिन जब आप पहली बार ट्रैन में सफर कर रहे हो और वो भी रात में तो आपको हमेशा यह डर रहता होंगा की आपका स्टेशन कही छूट न जाए। लेकिन अब आपको इसकी चिंता करने की जरुरत नहीं है, क्योकि भारतीय रेलवे आपके लिए डेस्टिनेशन अलर्ट की सुविधा देता है। तो चलिए इसके बारे में जानते है की आखिर ये डेस्टिनेशन अलर्ट होता क्या है।
क्या होता है डेस्टिनेशन अलर्ट ?
डेस्टिनेशन अलर्ट को समझने के लिए, यात्री को अपने मोबाइल में स्टेशन आने से 20 मिनट पहले एक अलार्म सेट करना होता है। यह अलार्म यात्री को सूचित करता है कि उनका स्टेश पास में है और वह उतरने के लिए तैयार हो जाये इस डेस्टिनेशन अलर्ट को एक्टिवेट करने के लिए, यात्री को ट्रेन में सवार होने से पहले इसे चालू करना होता है।
अलार्म कैसे सेट करे।
आपको अपने डेस्टिनेशन स्टेशन के लिए अलार्म सेट करने के लिए, कृपया इन स्टेप्स का फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आप ग्राहक सेवा नंबर(Customer Care Number) 139 पर कॉल करें और पनी पसंदीदा भाषा चुने , फिर * दबाए।
- उसके बाद आपको अपना पीएनआर नंबर और अपने डेस्टिनेशन स्टेशन के बारे में की जानकारी देना होंगा।
- एक बार अलार्म सेट हो जाने पर, आपको अपने डेस्टिनेशन स्टेशन पर एक इनफार्मेशन प्राप्त होगी।
इन स्टेप्स का फॉलो करके, आपका अलार्म आपके गंतव्य स्टेशन के लिए सेट कर दिया जाएगा।
इसके अलावा आप दूसरे तरीके से भी डेस्टिनेशन अलार्म को सेट कर सकते है।
आप अपने मोबाइल से मैसेज करके भी अलार्म सेट कर सकते हो।
- आपको मैसेज बॉक्स में जाकर ALERT टाइप करना होगा
- इसके बाद आपको 139 नंबर पर इस मैसेज को सेंड कर दे।
- आपका डेस्टिनेशन अलार्म सेट हो जायेगा
अलार्म सेट करने के लिए कितना चार्ज लगता है।
- अगर आप डेस्टिनेशन अलार्म मैसेज के जरिये सेट करते हो तो आपको 3 रुपये तक का चार्ज लगेगा।
- और यदि आप कॉल करके इस सुविधा का उपयोग कर रहे हो तो मेट्रो सिटी में 1.20 रुपये प्रति मिनट और नॉन मेट्रो सिटी के लिए 2 रुपये प्रति मिनट देना होगा।