12वीं फेल IPS की कहानी,पहले भैंस चराई फिर भिखारियों के साथ सोया,गर्लफ्रेंड ने दिया साथ मिल गयी सफलता

ips manoj kumar sharma
12वीं में हुआ फेल

12वीं फेल विद्यार्थी की कहानी

जिंदगी में आने वाली मुश्किलों से थक-हार जाने वाले लोगों के लिए एक किताब है 12th Fail. इस किताब में ऐसे आईपीएस अफसर की सच्ची घटना लिखी है जिन्होंने अपने जीवन में संघर्ष के अलावा किसी ख़ुशी का अनुभव तबतक नहीं किया

ips manoj kumar sharma
चलाया टेंपो, भिखारियों के साथ सोया

जबतक उन्हें उनकी जीवन साथी ने IPS अफसर बनने के लिए प्रेरित नहीं किया। 12th Fail किताब महाराष्ट्र कैडर के अफ़सर आईपीएस मनोज शर्मा पर आधारित है|

कौन है मनोज शर्मा

मनोज शर्मा का जन्म मध्य प्रदेश के मुरैना में हुआ था. अपनी किताब में मनोज लिखते हैं कि वह 9 वीं, 10वीं और 11वीं में थर्ड डिग्री में पास हुए. 12वीं में फेल हुए और सिर्फ इस लिए क्योंकि उन्हें नकल करने का मौका नहीं मिला।

ips manoj kumar sharma
गर्लफ्रेंड को वादा किया…और आईपीएस बन गया

मनोज सोचते थे कि किसी तरह नकल मारकर 12वीं पास हो जाऊं और टाइपिंग सीखकर छोटा-मोटा काम करने लग जाऊं। 12 कि परीक्षा में एक सख्त SDM की ड्यूटी थी, वह किसी भी हाल में नकल नहीं होने दे रहा था.

ips manoj kumar sharma
बारहवीं में फेल हो गये थे

टेंपो चलाने का भी किया है काम

मनोज 12वीं फेल होने के बाद रोजी-रोटी के लिए अपने भाई के साथ टैंपो चलाते थे.12th Fail में आईपीएस मनोज लिखते हैं, मैं घर से थैला लेकर ग्वालियर आ गया. पैसे नहीं थे, इसलिए भीखारियों के पास सोता था. खाने तक को कुछ नहीं था.

ips manoj kumar sharma
आईपीएस अधिकारी की गर्लफ्रेंड व पत्नी

किस्मत ने साथ दिया लाइब्रेरियन कम चपरासी की नौकरी मिल गई. यहां मैंने गोर्की और अब्राहम लिंकन बारे . मुक्तिबोध को जाना और फ़िर तैयारी शुरू कर दी.

भिखारियों के साथ सोया

आईपीएस मनोज शर्मा अपनी जिंदगी में पढ़ाई पूरी करने के लिए टेंपो चलाते थे। कई बार उन्हें सड़क के भिखारियों के साथ सोना पड़ा। दिल्ली लाइब्रेरी में काम करते हुए उन्होंने गोर्की, अब्राहम लिंकन से लेकर उदारवाद तक बहुत कुछ पढ़ा। इसमें उन्हें जीवन का उद्देश्य समझ में आया।

ips manoj kumar sharma
प्रेरणादायक है कहानी

चौथे प्रयास में मिली सफलता

आईपीएस मनोज शर्मा यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में तीन बार फेल हो चुके हैं। वे अपने चौथे प्रयास में 121वीं रैंक हासिल कर आईपीएस अधिकारी बने। वर्तमान में वह मुंबई में एडिशनल कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं।

ips manoj kumar sharma
नहीं मानी हार चौथी बार में मिली सफलता