Success Story: चार बार फेल होने के बाद मानी हार, माँ ने किया Motivate; 17 दिन पढ़ाई कर हासिल किया 55वीं रैंक

IPS Akshat Kaushal Success Story

IPS Akshat Kaushal Success Story: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में हर साल हजारों अभ्यर्थी बैठते हैं इसमें फाइनल सिलेक्शन पाने वाले कई अभ्यर्थी की कहानी हम सबको प्रेरित करती है।

आज ऐसी ही एक सक्सेस स्टोरी लेकर आए हैं आईपीएस अक्षत कौशल की, इन्होंने चार बार फेल होकर लक्ष्य छोड़ने का निर्णय ले लिया था। मां ने क्रिया प्रेरित उसके बाद महाराष्ट्र दिन पढ़ाई कर हासिल कर लिए यूपीएससी में 55वीं रैंक….

देशभर के कई ऐसे होनहार आईएएस आईपीएस अधिकारी है जिनकी लाइफ की कहानी हम सुबह को प्रेरित करती है। शुरुआती दिनों में जब आईएएस आईपीएस अधिकारी अभ्यर्थी के रूप में पढ़ाई कर रहे होते हैं,तो उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है फिर एक दिन जब उन्हें सफलता मिलती है,तो उनकी कहानी प्रेरणादायक बन जाती है।

लोग उड़ाते थे मजाक

अक्षय जब अभ्यर्थी के रूप में यूपीएससी की तैयारी करते थे तब उन्हें लगातार चार बार परीक्षा में निराशा हाथ लगी थी। उसके बाद अक्षत को लोग तरह-तरह की बातें कह कर चढ़ते और मजाक उड़ाते थे। तैयारी के दिनों में उनसे जो भी व्यक्ति मिले उनसे यही पूछता था कि “तुमसे हो पाएगा?”

IPS Akshat Kaushal Success Story

अपने रिजल्ट से निराश होकर यूपीएससी की पढ़ाई छोड़ने का निर्णय ले चुके थे अक्षत फिर उनकी माता के समझाने बुझाने पर पढ़ाई को जारी रखा। पांचवी अटेम्प्ट के प्रीलिम्स में सिर्फ 16 दिन बचे थे तभी अक्षत में साल 2017 में फिर से तैयारी शुरू की और परीक्षा में 55वीं रैंक लाकर सफलता हासिल कर ली, और चारों तरफ अपना परचम लहरा दिया।

आईएएस अधिकारी अंकिता मिश्रा से रजाई शादी

अक्षत कौशल ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान बताया चार बार फाइनल सिलेक्शन में उनका नाम नहीं आने पर वह काफी ज्यादा निराश हुए थे, उन दिनों अक्षत अपने सब जीवन के सबसे बुरे दिनों से गुजर रहे थे। उन्हें ऐसा लगने लगा था कि उनका किस्मत सबसे खराब है।

अक्षत का समय बदला किस्मत बदल और पांचवी अटेम्प्ट में यूपीएससी परीक्षा में परचम लहरा कर इतिहास रच दिया। पुलिस सेवा में शामिल होने और आईपीएस बनने के बाद,आईएएस अधिकारी अंकित मिश्रा से शादी रचा ली, इनकी प्रेम कहानी भी उन दिनों काफी चर्चा में रही थी।

यह भी पढ़े:-Success Story: 40 रुपये के लिए तरसे थे Youtube के No.1 शिक्षक, अब ठुकरा दिए 140 करोड़ का ऑफर