IPL Auction: इन 10 खिलाड़ियों को मिली 10 करोड़ या उससे ज्यादा की रकम, बिहारी बाबू सबसे महंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के लिए जारी मेगा ऑक्शन का पहला दिन खत्म हो गया है, शनिवार (12 फरवरी) को बेंगलुरु में आयोजित मेगा ऑक्शन के पहले ही दिन कई बड़ी खरीददारी हुई। पहले दिन कुल 97 खिलाड़ियों पर बोली लगी जिसमें 74 खिलाड़ी बिके और 23 खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला।

1. बिहारी बाबू, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पहले दिन के हीरो रहे, भले ही मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को रिटेन नहीं किया था लेकिन इसका मतलब ये नहीं था की ईशान को यह टीम छोड़ना चाहती थी। मुंबई ने रिकॉर्ड 15.25 करोड़ रुपये में खरीदकर नया रिकॉर्ड बना दिया है।

ईशान किशन आईपीएल इतिहास में खरीदे जाने वाले दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए, ईशान किशन पिछले कई सीजन से मुंबई के साथ जुड़े हुए हैं।

2. तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) को उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीद लिया। वे नीलामी के पहले दिन खरीदे जाने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।

3. श्रेयस अय्यर नीलामी के पहले दिन बिकने वाले तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, अय्यर को कोलकाता की टीम ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया। निश्चित रूप से श्रेयस को कप्तान के रूप में भी आगे देखा जायेगा।

4. श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) के नाम नीलामी में एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. मेगा ऑक्शन में हसरंगा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया. वे आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं।

5. वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया. पूरन के टीम में शामिल होने से मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी।

6. आईपीएल के पिछले सीजन में सबसे सफल गेंदबाज रहे युवा खिलाड़ी हर्षल पटेल को उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया है।

7. ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया. वे पिछले सीजन तक चेन्नई की तरफ से खेले थे।

8. युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. पिछली बार वे केकेआर की तरफ से खेले थे।

9. आईपीएल में पहली बार जुड़ रही नई टीम गुजरात टाइटंस ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को इस बार 10 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है।

10. आवेश खान को लखनऊ ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए।