IPL 2022: यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा की IPL में हुई वापसी, मुंबई इंडियंस नहीं बल्कि इस टीम के साथ जुड़ा नाम

IPL 2022: Yorker King Lasith Malinga returns to IPL, not Mumbai Indians but name associated with this team

आईपीएल 2022 का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं आईपीएल 2022 का शेड्यूल भी बीसीसीआई ने जारी कर दिया है। पहला मुकाबला 26 मार्च से खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। वहीं इस बार आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें 2 नई टीमें गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपरजायंट्स हैं। सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। वहीँ एक बार फिर मलिंगा की आईपीएल में वापसी हो रही है । जहाँ हैरान करने वाली बात यह है की मलिंगा इस बार मुंबई इंडियंस के नहीं बल्कि इस खेमें के साथ जुड़ने वाले हैं ।

लसिथ मलिंगा की आईपीएल में हुई वापसी

वहीं इस बीच श्रीलंका के यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा की आईपीएल 2022 में वापसी हुई है। हालांकि वे अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों की गिल्लियां नहीं बिखेरेंगे, बल्कि वे तेज गेंदबाज़ी कोच के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपने कोचिंग स्टाफ में जोड़ा है। वे तेज गेदबाजी कोच का कार्यभार संभालेंगे। लसिथ मलिंगा अपने ही देश के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा के साथ काम करते हुए नजर आएंगे। कुमार संगकारा राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं।

38 वर्षीय लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा काफी समय से रहे हैं। लसिथ मलिंगा ने मुम्बई की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन करके मुंबई इंडियंस को कई बार मैच जिताएं हैं। वहीं आपको बता दें कि मलिंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने टी-20 विश्व कप जीता था। मलिंगा साल 2020 में कोरोना की वजह से आईपीएल नहीं खेले थे। अब उनकी वापसी बतौर कोच राजस्थान रॉयल्स में हुई है।

लसिथ मलिंगा का आईपीएल कैरियर

लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में 122 मैच खेले हैं। उन्होंने 170 विकेट चटकाए हैं। उनका औसत 19.79 का रहा है। मलिंगा की इकोनॉमी रेट 7.14 का रहा है। उनका सर्वोच्च स्कोर 13 रन देकर 5 विकेट का है।

मलिंगा का अंतरराष्ट्रीय कैरियर

लसिथ मलिंगा ने टेस्ट क्रिकेट में 30 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 101 विकेट चटकाए हैं। उनका एक पारी में सर्वोच्च स्कोर 50 रन देकर 5 विकेट है। वहीं एक मैच में 210 रन देकर 9 विकेट है। वनडे में मलिंगा ने 226 मैच खेले हैं और 338 विकेट चटकाए हैं। टी-20 में 84 मैच खेले हैं, 107 विकेट चटकाए हैं। टी-20 में उनका सर्वोच्च स्कोर मात्र 6 रन देकर 5 विकेट है। आपको बता दें कि लसिथ मलिंगा ने टी-20 में लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट चटकाकर हाहाकार मचा दिया था।