IPL 2022: जिसने 2008 में राजस्थान को, 2018 में चेन्नई को बनाया चैंपियन, अब दिल्ली कैपिटल्स ने उसे बनाया कोच

आईपीएल 2022 की नीलामी हो चुकी है। सभी टीमों ने अब आईपीएल 2022 की तैयारियां करना कर दिया है। वहीं इस बीच खबर दिल्ली कैपिटल की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आई है। क्रिकबज के अनुसार जिस खिलाड़ी ने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में चैंपियन बनया और साल 2018 में चैंपियंस बनाया, उसको अब दिल्ली कैपिटल ने अपनी टीम का सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया है।

यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑलराउंडर शेन वॉटसन हैं। बता दें कि शेन वॉटसन साल 2008 में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले थे। राजस्थान ने फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 विकेट से हराया था। इस मैच में शेन वॉटसन ने 19 गेंदों में 28 रन बनाए। इस पूरे टूर्नामेंट में शेन वॉटसन का शानदार प्रदर्शन रहा था। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।

वहीं साल 2018 में शेन वॉटसन धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेले थे। फाइनल में चेन्नई का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ था। इस मैच में शेन वॉटसन ने नाबाद 57 गेंदों में ताबड़तोड़ 117 रन ठोके थे। जिसमें 11 चौके और 8 छ्क्के शामिल थे। उन्हें फाइनल में मैन ऑफ द मैच चुना गया था। इस मैच को चेन्नई ने 8 विकेट से जीता था।

शेन वॉटसन अब दिल्ली कैपिटल के सहायक कोच

40 वर्षीय शेन वॉटसन अब दिल्ली कैपिटल के सहायक कोच के रूप में आईपीएल में काम करेंगे। वॉटसन के आलावा प्रवीन आमरे भी दिल्ली कैपिटल के सहायक कोच के रूप में काम करेंगे। प्रवीन आमरे भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज रह चुके हैं। पिछ्ले सीजन में दिल्ली कैपिटल के सहायक कोच मोहम्मद कैफ और अजय रात्रा रह चुके हैं।

दिल्ली कैपिटल के मुख्य कोच आस्ट्रेलिया को 2 बार विश्व कप जिताने वाले रिकी पोंटिंग हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत हैं। गेंदबाजी कोच जेम्स हॉप्स हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की 24 सदस्यीय टीम

पृथ्वी शॉ, मंदीप सिंह, यश धुल, रोवमन पॉवेल (वेस्ट इंडीज), सरफराज खान, अश्विन हेब्बार, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत, टिम सेफर्ट (न्यूजीलैंड), श्रीकर भरत, एनरिक नोर्तजे (साउथ अफ्रीका), खलील अहमद, लुंगी एंगिडी, चेतन साकरिया, पप्रवीन दूबे, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, अक्षर पटेल, ललित यादव, विक्की ओस्तवाल, रिपल पटेल, मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया)।