IPL 2022: धोनी की टीम में इस धाकड़ गेंदबाज हुआ शामिल, इस बड़े काम के लिए हुई एंट्री

IPL 2022: This mighty bowler was included in Dhoni's team, entry for this big work
दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग, इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज इसी महीने की 26 मार्च से होने जा रही है। यह आईपीएल का 15वां सीजन है। आईपीएल 2022 का पहला मैच चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला जाएगा। इस बार आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रहे हैं। वहीं आईपीएल शुरू होने से पहले ही एमएस धोनी की टीम में एक नए घातक खिलाड़ी की एंट्री हुई है। जिससे कि सभी टीमें हैरान हो गई हैं और हाहाकार मच गया है। ये खिलाड़ी बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है।
इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई एंट्री
आईपीएल 2022 का आगाज होने में अभी कुछ ही दिन रह गए हैं। मात्र 16 दिन रह गए हैं आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला शुरू होने में। आईपीएल मैच शुरू होने से पहले ही एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स में आयरलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटिल की एंट्री हो गई है। आपको बता दें कि जोश लिटिल सीएसके में नेट गेंदबाज के तौर पर शामिल होंगे। आपको बता दें कि सीएसके युवा खिलाड़ियों को अपने साथ जरूर जोड़ती है। पिछले सीजन में सीएसके ने अफगानिस्तान के फजल फारुकी को नेट गेंदबाज के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया था। इससे युवा खिलाड़ियों को भी अलग अलग बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने का मौका मिलता है।

4 बार की आईपीएल चैंपियन है सीएसके

सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 4 बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब हुई है। चेन्नई ने अपना पहला खिताबी 2010 में जीता था। दूसरा खिताबी 2011 में और तीसरा और चौथा खिताब क्रमशः 2018 और 2021 में जीता था। इस बार भी आईपीएल 2022 में एक बार फिर से धोनी की सेना आईपीएल का खिताब जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

जोश लिटिल का क्रिकेट कैरियर

जोश लिटिल आयरलैंड के 22 वर्ष के युवा खिलाड़ी हैं। वे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने वनडे मैच खेले हैं और 30 विकेट चटकाए हैं। 34 टी-20 मुकाबलों में 31 विकेट चटकाए हैं। जोश लिटिल ने आईपीएल में अब तक कोई मैच नहीं खेला है। सीएसके की टीम से नेट गेंदबाज के तौर पर पहली बार जुड़े हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स की 25 सदस्यीय टीम

रितुराज गायकवाड, डेवोन को (न्यूजीलैंड), शुभ्रांशु सेनापति, हरी निशांत, रोबिन उथप्पा, एमएस धोनी, एन. जगदीसन, अंबाती रायडू, महीश ठीक्षणा (श्रीलंका), राजवर्धन हैंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, एडम मिलने (न्यूजीलैंड), मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, दीपक चाहर, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, शिवम दुबे, क्रिस जोर्डन (इंग्लैंड), भगत वर्मा, मिचल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस (साउथ अफ्रीका)।