IPL 2022 Mega Auction: सभी टीमों में इन 5 विकेटकीपर्स को लेकर होगी जंग, ये है पूरी लिस्ट

आईपीएल 2022 का मेगा ऑप्शन अब ज्यादा दिन दूर नहीं है। 12 और 13 फरवरी से बेंगलुरु में आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। नीलामी से पहले सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में जोरों शोरों से जुटी हुई हैं। सभी टीमें तैयारी में लगी है कि वह किस खिलाड़ी को टारगेट करेंगे और अपनी टीम में हर हाल में शामिल करेंगे।

आपको बता दें कि इस बार आईपीएल 2022 में 10 टीम में शामिल की गई हैं। इसमें से सभी के पास विकेट कीपर्स होगा, लेकिन उन्हें एक और विकेटकीपर चाहिए ही होगा। वही सभी टीमों की पहली पसंद भारतीय विकेटकीपर जरूर होंगे। आइए आज हम आपको उन विकेटकीपर्स के बारे में बताएंगे, जिनकी इस आईपीएल नीलामी में काफी डिमांड रहने वाली है और उन पर मोटी बोली लगाई जा सकती है।

ईशान किशन

ईशान किशन इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इस बार मुंबई ने उन्हें रिलीज कर दिया है। ईशान किशन अहमदाबाद की टीम और लखनऊ की टीम में भी नहीं गए हैं, जिससे कि इस बार उनकी मेगा ऑप्शन में बोली लगने वाली है। इस भारती विकेट कीपर्स की मेघा ऑप्शन में काफी ज्यादा डिमांड रहने वाली है। ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में तो खेल ही सकते हैं, इसके अलावा मैं ओपनिंग करने में भी काफी ज्यादा सक्षम हैं।

क्विंटन डीकॉक

बता दें कि ईशान किशन के अलावा साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक भी मुंबई इंडियंस की तरफ से पिछले सीजन में खेल रहे थे। लेकिन इस बार टीम ने उन्हें भी रिलीज कर दिया है। आपको बता दें कि क्विंटन डी कॉक उन तीनों के लिए सबसे ज्यादा पसंदीदा होंगे जिनको विकेट कीपर्स के साथ-साथ सलामी बल्लेबाज की भी जरूरत है।

रिद्धिमान साहा

रिद्धिमान साहा सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से पिछले सीजन में खेले थे। लेकिन इस बार टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है और अब रिद्धिमान साहा पर बाकी टीमों की नजर रहने वाली है। रिद्धिमान साहा विकेटकीपिंग के साथ-साथ सलामी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

जॉनी बेयरस्टो

इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए विकेटकीपिंग और अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। इस बार वह नीलामी का हिस्सा होंगे और जॉनी बेयरस्टो पर भी टीमों की नजर रहने वाली है। आईपीएल में जॉनी बेयरस्टो का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। जॉनी बेयरस्टो अच्छी विकेट कीपिंग के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। जॉनी बेयरस्टो अपनी बल्लेबाजी से पूरे मैच को पलटने का दम रखते हैं। इस चीज को ध्यान में रखते हुए बाकी टीमें जॉनी बेयरस्टो को अपनी अपनी टीम में शामिल करने के लिए मोटी बोली लगा सकती हैं।

केएस भरत

केएस भारत इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेले थे। लेकिन इस बार टीम ने उन्हें रिटेन करना ठीक नहीं समझा और उन्हें रिलीज कर दिया है। इस नीलामी में केएस भारत मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे। पिछले आईपीएल में केएस भारत का प्रदर्शन आरसीबी के लिए मिडिल ऑर्डर में अच्छा रहा था। हालांकि आरसीबी की टीम एक बार उन्हें फिर से अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। आपको बता दें कि इस नीलामी में केएस भारत पर ऊंची बोली इसलिए भी लग सकती है क्योंकि वह भारतीय विकेटकीपर हैं। और भारतीय विकेटकीपर को लेने के लिए कोई भी टीम मोटी रकम भी लगा सकती है।