IPL 2022, Mega Auction: पहले दिन की नीलामी समाप्त, जानें कौन सा खिलाड़ी किस टीम में शामिल, ये है पूरी लिस्ट

आईपीएल 2022 के पहले दिन की नीलामी समाप्त हो गई है। इस नीलामी में 590 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिसमें 370 खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ी हैं और 220 खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ी शामिल है। आपको बता दें कि इस बार दो नई फ्रेंचाइजी टीमें जुड़ी हैं जिस कारण आईपीएल 2022 में 10 टीमें हो गई है। एक फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी ही खरीद सकती है। पहले दिन की नीलामी में 74 खिलाड़ी बिके हैं। वहीं सुरेश रैना, स्टीवन स्मिथ जैसे बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे हैं।
बता दें कि की इस नीलामी में 10 टीमों में कुल 250 खिलाड़ी बिकेंगे। सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने कुल 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन रहे। इनको मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ 25 लाख में खरीदा है।
पहले दिन की नीलामी के बाद सभी टीमों की लिस्ट
चेन्नई सुपर किंग्स
ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, दीपक चाहर, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे
रीटेन खिलाड़ी- ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा
दिल्ली कैपिटल्स
कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मिशेल मार्श, डेविड वॉर्नर, मुस्ताफिजुर रहमान, अश्विन हेब्बार, केएस भरत, कमलेश नागरकोटि, सरफराज खान
रीटेन खिलाड़ी- पृथ्वी साव, ऋषभ पंत, एनरिच नॉर्त्जे, अक्षर पटेल
गुजरात टाइटंस
मोहम्मद शमी, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्युसन, अभिनव सदरानगनी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर. साई किशोर
रीटेन खिलाड़ी- शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, राशिद खान
कोलकाता नाइट राइडर्स
नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस, शेल्डन जैकसन, शिवम मावी
रीटेन खिलाड़ी- वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती
लखनऊ सुपर जायंट्स
क्रुणाल पंड्या, मार्क वुड, दीपक हूडा, मनीष पांडे, क्विंटन डि कॉक, जेसन होल्डर, आवेश खान, अंकित राजपूत
रीटेन खिलाड़ी- केएल राहुल, रवि बिश्नोई, मार्कस स्टॉयनिस
मुंबई इंडियंस
ईशान किशन, मुर्गन अश्विन, बासिल थंपी, डेवाल्ड ब्रेविस
रीटेन खिलाड़ी- रोहित शर्मा, कायरन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव
पंजाब किंग्स
राहुल चाहर, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, कागिसो रबाडा, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, ईशान पोरेल, प्रभसिमरन सिंह
रीटेन खिलाड़ी- मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह
राजस्थान रॉयल्स
शिमरॉन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, देवदत्त पडिक्कल, आर. अश्विन, रियान पराग, केसी करियप्पा
रीटेन खिलाड़ी- संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
फाफ डुप्लेसिस, जोश हेजलुवड, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वानिंडु हसरंगा, आकाश दीप, अनुज रावत, शाहबाज अहमद
रीटेन खिलाड़ी- विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज
सनराइजर्स हैदराबाद
निकोलस पूरन, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचित
रीटेन खिलाड़ी- केन विलियमसन, अब्दुल समद, उमरान मलिक
आपको बता दें कि इस नीलामी में नई फ्रेंचाइजी टीम गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ में रिटेन किया है और टीम का कप्तान भी बनाया है। इसके अलावा नई फ्रैंचाइजी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को 17 करोड़ रुपए में रिटेन किया है और टीम का कप्तान भी नियुक्त किया है।