IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल की 2 नई टीम इस दिग्गज पर लगा सकती है मोटी बोली, ये है वजह

आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए आईपीएल की सभी टीमें तैयार हैं। इस बार आईपीएल में दो नई टीमें शामिल की गई हैं। इसमें पहली टीम गुजरात टाइटंस है, तो वहीं दूसरी टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स है। 12 और 13 फरवरी को होने वाले आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए नई टीम अहमदाबाद टाइटंस आईपीएल की नीलामी में बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाने के लिए तैयार है।

बता दें कि नीलामी से पहले अहमदाबाद की टीम ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है।जिसमें भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, सलामी बल्लेबाज युवा शुभमन गिल और अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान शामिल हैं। इससे पहले हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। शुभमन गिल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे। तो वहीं राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे। लेकिन इस बार आईपीएल 2022 में शामिल होने वाली नई टीम अहमदाबाद टाइटंस की तरफ से खेलेंगे।

2022 के मेगा ऑक्शन में अहमदाबाद की नजरें अब भारत के बेहतरीन बल्लेबाज सुरेश रैना पर टिकी हुई हैं। बता दें कि की सुरेश रैना इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले थे। लेकिन इस बार चेन्नई की टीम ने सुरेश रैना को रिटेन नहीं किया है। बता दें कि अमदाबाद टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपने का फैसला किया है। लेकिन हार्दिक पांड्या चोट के चलते पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। अब ऐसे में अगर वह आईपीएल के 15वें सीजन में नहीं खेलते हैं, तो अहमदाबाद टीम के लिए मुसीबतें खड़ी हो सकती हैं।

मीडिया खबरों के मुताबिक अहमदाबाद नीलामी में सुरेश रैना पर दांव लगाने का फैसला कर लिया है। क्योंकि यदि हार्दिक पांड्या फिट नहीं होते हैं और वह नहीं खेलते हैं तो सुरेश रैना को कप्तान बनाया जा सके। सुरेश रैना को आईपीएल खेलने का बहुत ज्यादा अनुभव है, जिससे कि अमदाबाद की टीम को काफी फायदा हो सकता है।

आईपीएल में सुरेश रैना का प्रदर्शन

अगर सुरेश रैना के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 205 आईपीएल मैचों में 5528 रन बनाए हैं। उन्होंने 32.51 की औसत से यह रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 136.76 का रहा है। सुरेश रैना के नाम आईपीएल में एक शतक और 39 अर्धशतक है। सुरेश रैना ने आईपीएल में अब तक 506 चौके और 203 छक्के जड़े हैं।