IPL 2022: हार्दिक पांड्या की नई टीम का हुआ नामकरण, अब इस नाम से जानी जाएगी टीम

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन का आगाज 12 फरवरी से बेंगलुरु में होने जा रहा है। इस बार आईपीएल में दो नई टीमों को जोड़ा गया है। लखनऊ सुपरजाइंट्स और अहमदाबाद की टीम को शामिल किया गया है। नीलामी से ठीक पहले अहमदाबाद की टीम ने अपनी टीम का नामकरण कर दिया है। बता दें कि अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम का नाम गुजरात टाइटंस रखा है। वहीं लखनऊ की टीम का नाम लखनऊ सुपरजाइंट्स है।
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस का मालिकाना हक सीवीसी कैपिटल के पास है। गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले ही हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को रिटेन कर लिया है।
अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का हुआ नामकरण
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को गुजरात टाइटंस की टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। 12 और 13 फरवरी से होने वाले आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में बड़े-बड़े खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए तैयार है। सूत्रों की खबर के मुताबिक सुरेश रैना को गुजरात टाइटंस की टीम मोटी बोली लगाकर अपनी में शामिल कर सकती है। बता दें कि इसके पीछे की यह वजह भी हो सकती है कि हार्दिक पांड्या चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर रहे थे। जिस वजह से हार्दिक पांड्या का आईपीएल में खेलना संदिग्ध हो सकता है।
ऐसे में गुजरात टाइटंस सुरेश रैना को अपनी टीम में शामिल करके कप्तान के विकल्प को आसान कर देगी। वहीं गुजरात टाइटंस का घरेलू स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद होगा। बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। सीवीसी के एक पार्टनर सिद्धार्थ पटेल ने कहा, “हम चाहते हैं कि यह समूह गुजरात और इसके कई उत्साही प्रशंसकों के लिए बहुत कुछ हासिल करे, यही वजह है कि हमने टाइटन्स नाम चुना है।
नीलामी से पहले गुजरात टाइटंस ने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। इसमें हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल शामिल हैं। आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले गुजरात टाइटंस के पास बकाया में 52 करोड़ रुपए बचे हुए हैं। गुजरात टाइटंस अब 52 करोड़ में से ही बाकी खिलाड़ियों पर बोली लगाएगी। अब देखने वाली बात यह है कि मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस किन खिलाड़ियों पर मोटी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल करती है।