IPL 2022: हार्दिक पांड्या vs केएल राहुल, जानिए किसकी टीम है सबसे धाकड़, एक से एक धुरंधर शामिल

आईपीएल 2022 की नीलामी समाप्त हो चुकी है। सभी टीमों ने अपनी अपनी टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को शामिल किया है। इस आईपीएल में दो नई टीमें शामिल की गई हैं। पहली टीम गुजरात टाइटंस, जिसकी कप्तानी ऑलराउडर हार्दिक पांड्या को मिली है। वहीं दूसरी टीम लखनऊ सुपरजायंट्स है, जिसकी कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है। आइए जानते हैं हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स में से किसकी टीम सबसे धाकड़ है।
सबसे पहले हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की बात करेंगे। नीलामी में इस बार प्रत्येक फ्रेंचाइजियों को 90 करोड़ रुपए खर्च करके अधिकतम 25 खिलाड़ी खरीदने थे। आपको बता दें कि प्रत्येक फ्रैंचाइजी को अधिकतम 25 खिलाड़ी खरीदने होते हैं। नियम के मुताबिक 25 खिलाड़ी से कम खरीद सकते हैं, लेकिन 25 से अधिक नहीं खरीद सकते। गुजरात टाइटंस ने 25 में से 23 खिलाड़ियों को खरीदा है।
गुजरात ने 90 करोड़ रुपए में से 38 करोड़ रुपए में हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को रिटेन किया। गुजरात ने हार्दिक पांड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ रुपए में रिटेन किया। वहीं शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपए में रिटेन किया। इसके अलावा 51.85 करोड़ खर्च करके नीलामी में 20 खिलाड़ियों को खरीदा। नीलामी समाप्त होने के बाद अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के पास पर्स में 15 लाख रुपए बचे थे।
गुजरात टाइटंस की टीम
बल्लेबाज
शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, अभिनव मनोहर सद्रंगनी, जैसन रॉय, डेविड मिलर।
विकेटकिपर बल्लेबाज
मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा।
गेदबाज
राशिद खान, वरुण एरोन, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, अलजारी जोसेफ (वेस्ट इंडीज), रवि श्रीनिवासन साईं किशोर, नूर अहमद (अफगानिस्तान), मोहम्मद शमी।
ऑलराउंडर
हार्दिक पांड्या, डोमिनिक ड्रेक्स (वेस्ट इंडीज), विजय शंकर, जयंत यादव, गुरकीरत सिंह मान, राहुल तेवतिया।
गुजरात टाइटंस की 23 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल
साईं सुदर्शन
अभिनव मनोहर सद्रंगनी,
जैसन रॉय,
डेविड मिलर,
मैथ्यू वेड,
रिद्धिमान साहा,
राशिद खान,
वरुण एरोन,
दर्शन नालकांडे,
यश दयाल,
प्रदीप सांगवान,
अलजारी जोसेफ
रवि श्रीनिवासन साईं किशोर,
नूर अहमद (अफगानिस्तान),
मोहम्मद शमी,
हार्दिक पांड्या,
डोमिनिक ड्रेक्स (वेस्ट इंडीज)
विजय शंकर
जयंत यादव,
गुरकीरत सिंह मान,
राहुल तेवतिया।
लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम पर एक नज़र
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स की बात करें, तो लखनऊ ने 90 करोड़ में से 31 करोड़ रुपए में तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया। जिसमें केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (9.20 करोड़) और रवि विश्नोई (4 करोड़) शामिल हैं। इसके अलावा नीलामी में टीम ने 59 करोड़ रुपए 18 खिलाड़ियों पर खर्च किया। जिसमें आवेश खान, जैसन होल्डर और कुणाल पांड्या शामिल हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स ने 25 में से 21 खिलाड़ियों को खरीदा है। नीलामी में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 21 खिलाड़ियों को खरीदने में कुल 90 करोड़ खर्च कर दिए। लखनऊ के पर्स में एक भी रुपया नहीं बचा।
लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम
बल्लेबाज
मनन वोहरा, इविन लुईस (वेस्ट इंडीज), मनीष पांडे।
विकेटकीपर बल्लेबाज
केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक।
गेंदबाज़ी विकल्प
रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा (श्रीलंका), शाहबाज नदीम (भारत), मोहसिन खान (भारत), मयंक यादव, अंकित राजपूत, आवेश खान, मार्क वुड (इंग्लैंड)।
ऑलराउंडर
मार्कस स्टोइनिस, कायल मेयर्स (वेस्ट इंडीज), करन शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, जैसन होल्डर।
लखनऊ सुपरजायंट्स की 21 सदस्यीय टीम
मनन वोहरा,
इविन लुईस (वेस्ट इंडीज),
मनीष पांडे,
केएल राहुल,
क्विंटन डी कॉक,
रवि बिश्नोई,
दुष्मंथा चमीरा (श्रीलंका),
शाहबाज नदीम (भारत),
मोहसिन खान (भारत),
मयंक यादव,
अंकित राजपूत,
आवेश खान,
मार्क वुड (इंग्लैंड),
मार्कस स्टोइनिस,
कायल मेयर्स (वेस्ट इंडीज),
करन शर्मा,
कृष्णप्पा गौतम,
आयुष बडोनी,
दीपक हुड्डा,
कुणाल पांड्या,
जैसन होल्डर।