IPL 2022: धोनी का चहेता ये युवा RCB का बनने जा रहा है कप्तान? फ्रेंचाइजी ने कप्तानों की रेस में किया शामिल

आईपीएल 2022 के लिए सभी 10 टीमें अपनी जोरों शोरों से तैयारियों में जुटी हुई है। आपको बता दें कि आईपीएल के पहले सीजन में 8 टीमें शामिल थीं। इस बार आईपीएल 2022 में फिर से 10 टीमें शामिल कर दी गई हैं। जिसमें अहमदाबाद और लखनऊ की टीम को शामिल किया गया है।
आईपीएल 2022 का मेगा ऑप्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा। आपको बता दें कि विभिन्न टीमों ने 33 खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टटीमों से जोड़ रखा है। हालांकि विराट कोहली भले ही आरसीबी से जुड़े हुए हैं लेकिन वह टीम की कमान के पद से इस्तीफा पहले ही दे दिया है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपनी टीम के लिए एक नए कप्तान की तलाश कर रही है। बता दें कि आरसीबी ने अब तक कोई भी आईपीएल का T20 खिताब नहीं जीता है।
आरसीबी ने नए कप्तान की तलाश
वहीं आरसीबी ने नए कप्तान की तलाश करते हुए रविवार को एक वीडियो जारी किया है। जिसमें यह बताया गया है कि कौन सा खिलाड़ी आरसीबी का कप्तान बन सकता है। इसमें युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का भी नाम शामिल है।
आरसीबी टीवी के अनुसार वीडियो में पांच खिलाड़ियों का नाम जिक्र किया गया है। वीडियो में सबसे पहले श्रेयस अय्यर का जिक्र किया गया है। श्रेयस अय्यर 23 वर्ष की उम्र में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बन गए थे। साल 2019 के आईपीएल में श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल को टॉप 4 में जगह दिलाई थी। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स 2020 में रनरअप रही। 2021 के आईपीएल में वे चोटिल हो गए थे l। फिर दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को कप्तान बनाया। बता दें कि ऋषभ पंत अभी भी दिल्ली कैपिटल से कप्तान बने हुए हैं और श्रेयस अय्यर टीम से अलग हो गए हैं।
IPL 2022 Mega auction – Captaincy Options
There are plenty of captaincy candidates from around the world. Here are the top 🖐🏻 choices available in #IPLMegaAuction. #PlayBold #WeAreChallengers #ClassOf2022 pic.twitter.com/XCKXqdlaB3
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 6, 2022
होल्डर भी रेस में शामिल
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जैसन होल्डर कम उम्र में ही अपनी टीम के कप्तान बन गए थे। बतौर ऑलराउंडर जैसन होल्डर का प्रदर्शन अपनी टीम में बेहतरीन रहा है। जारी किए गए वीडियो में जेसन होल्डर का भी जिक्र है।
वहीं इंग्लैंड के लिए लिमिटेड ओवर के कप्तान इयान मोर्गन का भी नाम शामिल है। उन्होंने साल 2019 में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप का खिताब जीताया था। वहीं बतौर कप्तान केकेआर को पिछले साल फाइनल में पहुंचाया था। हालांकि उनको सीएसके से हार का सामना करना पड़ा था।
ईशान और वार्नर भी नए कप्तान की रेस में शामिल
आरसीबी ने नए कप्तान की रेस में युवा बल्लेबाज ईशान किशन को शामिल किया है। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। ईशान किशन ने साल 2016 में अंडर-19 में बतौर कप्तान अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा चुके हैं। ईशान किशन को विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है। आपको बता दें कि आईपीएल के दौरान ईशान किशन, जब भी सीएसके से मैच होता था तो वह महेंद्र सिंह धोनी से विकेटकीपिंग की टिप्स लेते हुए नजर आते थे। वहीं धोनी भी उनको बखूबी विकेटकीपिंग के टिप्स बताते थे। आपको बता दें कि धोनी और ईशान किशन दोनों ही झारखंड से हैं।
वीडियो में पांचवें कप्तान के रूप में डेविड वार्नर का नाम शामिल किया गया है। डेविड वार्नर आईपीएल में अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बना चुके हैं। वहीं आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन किया है। मैक्सवेल भी नए कप्तान की रेस में शामिल हैं।