IPL 2022: आखिर ये खिलाड़ी क्यों चाहता था कि उस पर लग रही बोली बंद हो जाए, सबसे महंगे गेंदबाज़ के बयान ने मचाई सनसनी

आईपीएल 2022 की नीलामी समाप्त हो चुकी है। नीलामी में बड़े से बड़े खिलाड़ियों को खरीदा गया है। वहीं कुछ युवा खिलाड़ियों पर भी काफी पैसा बहाया गया है। आईपीएल 2022 में सबसे महंगे खिलाड़ी भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन रहे। जिन पर मुंबई इंडियंस ने पानी की तरह पैसा बहा कर अपनी टीम में शामिल किया। मुंबई ने उन्हें 15.25 करोड़ में खरीदा। वहीं भारतीय स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर को चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी पानी की तरह पैसा बहा कर अपनी टीम में शामिल किया।
14 करोड़ में बिके दीपक चाहर
दीपक चाहर पर चेन्नई ने 14 करोड़ रुपए खर्च किए और अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है और बताया कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान जब उन पर बोली लगाई जा रही थी, तब एक समय ऐसा भी आया था जब वह चाह रहे थे कि अब उन पर और अधिक बोली ना लगाई जाए और यह बोली बंद की जाए।
इसलिए चाहते थे कि बोली रुक जाए
दरअसल नीलामी के दौरान सीएसके ने दीपक चाहर पर 13 करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे। तब दीपक चाहर वास्तव में यह चाह रहे थे कि अब उन पर और अधिक बोली ना लगाई जाए और यहीं पर बोली रुक जाए और सीएसके की टीम में वह शामिल हो जाएं। क्योंकि दीपक चाहर सीएसके में जा जाना चाहते थे और वह चाहते थे कि 13 करोड़ में सीएसके उन्हें खरीद ले और सीएसके का अधिक पैसा खर्च न हो। जिससे कि सीएसके को एक मजबूत टीम बनाने में अड़चनें ना आए।
दीपक चाहर ने बताया कि वह सीएसके के अलावा किसी और टीम में खेलने के बारे में सोचने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। चाहर ने स्टार स्पोर्ट से बात करते हुए कहा कि मैं सीएसके की तरफ से ही खेलना चाहता हूं। क्योंकि मैंने आईपीएल में पीली जर्सी के अलावा किसी और रंग की पोशाक पहनने की कल्पना नहीं की है।
दीपक ने कहा कि एक समय मुझे ऐसा लग रहा था कि नीलामी की राशि बहुत अधिक है। सीएसके का खिलाड़ी होने के नाते मैं चाहता था कि हम अच्छी टीम तैयार करें। इसलिए जब 13 करोड़ की बोली लग चुकी थी तब मैं वास्तव में चाहता था कि यह बोली अब आगे ना बढ़े और चेन्नई की टीम में मैं शामिल हो जाऊं। इस कारण बची हुई धनराशि से हम और खिलाड़ियों को खेल सकें।