गोपतालगंज: 24 घंटे खुला रहेगा सदर अस्पताल का जाँच केंद्र, नहीं जाना होगा निजी केंद्रों पर

गोपालगंज: सदर अस्पताल में अब मरीजों को सभी तरह की जाँच सुविधाएँ 24 घंटे मिलने वाली है और उन्हें ब्लड सहित अन्य जांच कराने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। जी हाँ, अब सदर अस्पताल में मरीजों के लिए 24 घंटे जांच केंद्र खुला रहेगा। आपको बता दे की सदर असपताल परिसर में नया जाँच केंद्र का भवन बनाया जा रहा है जो की जल्द ही पूरा हो जायेगा। जाँच के लिए राजधानी पटना से मशीन भी मंगवाई जा रही है। मशीन आते ही जांच केंद्र को चालू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही मरीजों को 24 घंटे जांच कराने की सुविधा मिल जाएगी।
मालूम हो कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को चिकित्सक के परामर्श के मुताबिक ब्लड जांच सहित कई तरह के अन्य जाँच कराने की जरूरत होती है, जाँच केंद्र केवल पांच घंटे ही खुलता है जिस वजह से मरीजों को बाहर जाकर निजी जांच केंद्रों में जांच करानी पड़ती है। लेकिन मरीजों की यह समस्या जल्द ही ख़त्म होने वाली है।
सिविल सर्जन डा. योंगेद्र महतो ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर में अभी जांच केंद्र महज पांच घंटे ही चलता है। लेकिन अब सदर अस्पताल में 24 घंटे जांच केंद्र खोला जाएगा। इसको लेकर नया जांच केंद्र भवन तैयार हो गया है। पटना से मशीन मंगाई जा रही है। मशीन आते ही जांच केंद्र चालू हो जाएगा। इसके साथ ही मरीजों को 24 घंटे जांच कराने की सुविधा मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि नए जांच घर में शुगर, ईसीजी, यूरिन सहित कई तरह की जांच करने की व्यवस्था रहेगी।