Internet Ban In Bihar: बिहार के दो और जिलों में इंटरनेट हुआ बैन, जानिए क्यों और कहाँ कहाँ लगाई गई पाबन्दी

Internet banned in two more districts of Bihar

बिहार के दो और जिलों में इंटरनेट पर पाबन्दी लगा दी गई है। मालूम हो की बिहार के दरभंगा में पहले से ही 3 दिन यानि 72 घंटों के लिए सोशल मीडिया और इंटरनेट के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया था।

अब बिहार के गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार बिहार के दो और जिलों में इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है। आईये जानते है की बिहार में किन जगहों पर ये पाबन्दी लगाई गई है और इसके पीछे की वजह क्या है?

बिहार के दो और जिलों में बैन हुआ इंटरनेट

दरअसल बिहार सरकार ने मधुबनी जिला और औरंगाबाद जिला के हसपुरा ब्लॉक में इंटरनेट के संचालन पर पाबंदी लगा दी है। जानकारी के लिए बता दे की 30 जुलाई तक ये पाबंदी लगी रहेगी।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ के आदेश अनुसार मधुबनी जिले में 29 और 30 जुलाई की शाम और औरंगाबाद के हसपुरा प्रखंड में 29 जुलाई की सुबह आठ बजे से 30 जुलाई की शाम तक सभी प्रकार की इंटरनेट की सेवाएं बंद रखी गयी हैं।

यानी इंटरनेट सेवा रविवार को शाम तक बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं को इंटरनेट प्रोवाइडर की ओर से मैसेज आ रहे हैं कि अगले आदेश तक सेवा बाधित रहेगी।

क्या है इंटरनेट बैन की वजह?

मुहर्रम के मद्देनजर किसी भी अनहोनी से जिले को दूर रखने, शांति बनाये रखने और अफवाह नहीं फैले, इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर यह रोक लगायी गयी है।

गौरतलब है कि इससे पहले बिहार के दरभंगा जिले में इंटरनेट सेवा को बैन किया गया है। यह पाबंदी भी रविवार शाम तक जारी रहेगी। दरभंगा में मुहर्रम से पूर्व ही अलग-अलग घटनाओं को लेकर माहौल बिगड़ने लगे थे। जिसके बाद यह फैसला लिया गया था।

अब मधुबनी और औरंगाबाद के लिए भी निर्णय लिए गए हैं। दरअसल मुहर्रम को लेकर गृह विभाग अलर्ट मोड पर है। किसी भी तरह की अनहोनी या विवाद को लेकर पहले से ही प्रशासन को सचेत कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है।

और पढ़े: बिहार में वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री में ये जिले सबसे आगे, लेकिन टॉप 5 में भागलपुर नहीं है शामिल, जानिए कारण

इंटरनेट सेवा बंद हो जाने से हुई समस्या

वहीँ दरभंगा में इंटरनेट सेवा ठप रहने से छात्र-छात्राएं ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। वे कोटा-दिल्ली के संस्थानों से यू-ट्यूब व अन्य माध्यमों से नहीं जुड़ पा रहे हैं। इस कारण विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी में बाधा उत्पन्न हो रही है। अधिकांश निर्धन छात्र ऑनलाइन व ऑफलाइन जुड़कर पढ़ाई करते हैं।

इंटरनेट सेवा बंद हो जाने से यह समस्या हुई है। इन संस्थानों से जुड़कर जिले के विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते है। अधिकांश आर्थिक रूप से कमजोर छात्र ऑनलाइन पढ़ाई के दूसरे दिन ऑफलाइन से करते हैं। इसके लिए भी इंटरनेट की जरूरत पड़ती है।

छात्रों ने बताया कि इंटरनेट बंद रहने से ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। तीन दिनों से उनकी तैयारी ठप पड़ी है। इसमें कुछ छात्र पटना तो कुछ राजस्थान के कोटा, यूपी, दिल्ली के संस्थानों से जुड़कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने की बात कही है।

और पढ़े: Patna Traffic Update: मोहर्रम जुलूस को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बड़ा बदलाव, सड़क पर निकलने से पहले जान लीजिए नया रूट