बिहार के इन जिलों में इंटरनेट पर लगाम, फेसबुक-ट्विटर समेत 22 एप्प्स तीन दिन के लिए बैन

internet ban in 12 districts of bihar

अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में हो रहे उपद्रव को देखते हुए राज्य सरकार ने 15 जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है।

असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाए जा रहे अफवाह को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। पहले 12 जिलों में इंटनेट सेवा पर रोक का आदेश जारी करने के बाद तीन जिले इसमें और जोड़ दिए गए।

इन जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक

एडीजी विधि-व्यवस्था संजय कुमार सिंह ने बताया कि राज्य के 15 जिलों में अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

Bihar government has banned internet service in 15 districts
बिहार सरकार ने 15 जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है

पहले कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण में रोक लगाई गई थी।

कुछ घंटों बाद में इसमें मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और दरभंगा जिले को भी शामिल कर दिया गया। अग्निपथ योजना को लेकर तोड़फोड़, आगजनी और रोड़ेबाजी की अधिकांश घटनाएं भी इन्हीं जिलों में हुई है।

इन Apps को किया गया है बैन

– Facebook

– Twitter

– Whatsapp

– QQ

– Wechat

– Qzone

– Tublr

– Google+

– Baidu

– Skype

– Viber

– Line

– Snapchat

– Pinterest

– Telegram

– Reddit

– Snaptish

– Youtube (upload)

– Vinc

– Xanga

– Buaanet

– Flickr

गृह विभाग ने रिपोर्ट के बाद उठाया कदम

असामाजिक तत्वों द्वारा इन जिलों में इंटरनेट के विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल कर अफवाह फैलाने और हिंसा की साजिश रचने की बात सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया।

Order issued to stop internet service with immediate effect
इंटरनेट सेवा पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश जारी

बिहार पुलिस की रिपोर्ट का हवाला देते हुए गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने शुक्रवार को इंटरनेट सेवा पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश जारी किया।

इसके तहत फेसबुक, वाट्सएप, ट्वीटर, क्यूक्यू, वीचैट, गूगल समेत अन्य तरह की इंटरनेट सेवाएं 19 जून तक उपलब्ध नहीं होगी।

60 एफआईआर और 310 गिरफ्तारी

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक हिंसा, तोड़फोड़, आगजनी और पथराव की घटनाओं को लेकर राज्यभर में अबतक 70 एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं 325 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।

Miscreants set fire to many trains
उपद्रवियों ने कई ट्रेनों में आग लगी दी

शुक्रवार को हुई हिंसा में उपद्रवियों ने कई ट्रेनों में आग लगी दी और स्टेशनों पर तोड़फोड़ के अलावा पथराव किए गए। कई जगहों पर सड़कें जाम कर प्रदर्शन की घटनाएं सामने आई हैं।