पटना: अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का वर्चुअल टूर, 10 देशों और 15 राज्यों का एक से बढ़कर एक सामान

बिहार की राजधानी पटना में भारतीय अंतरराष्ट्रीय मेगा व्यापार मेला (International Trade Fair) का आयोजन किया गया है, पटना के गाँधी मैदान के पास स्थित ज्ञान भवन परिसर में इसका आयोजन किया गया है जो की 8 से 18 अक्टूबर तक चलेगा। तो आइये आज के इस पोस्ट में हम इस मेले का वर्चुअल दीदार करते है।

10 देशों के व्यापारी पहुंचे

इस अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर में 10 देशों के व्यापारी अपना सामान लेकर पहुंचे हैं साथ ही देश के अलग अलग राज्यों के भी व्यापारी अपने सामान का स्टाल लगाया है। यह लोग अपने-अपने विशिष्ट उत्पादों को लेकर जैसे बांग्लादेश की धकाई जामदानी, राजशाही सिल्क, साड़ी, ईरान की जूलरी, ईरान और अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट्स, थाइलैंड के वस्त्र, राजस्थान के सीकरी के मार्बल, हैंडी क्राफ्ट, बिहार की खादी, मधुबनी पेंटिंग लगाई गई है।

वुडेन आर्ट

लेबनान की ज्वेलरी

मलेसिया का फाउंटेन

मशहूर अफगानी ड्राई फ्रूट्स 

जयपुर की चूर्ण सुपारी

सहारनपुरी हेंडीक्राफ्ट

खुरजा की क्रॉकरी

इत्र की खुशबु सीधे दुबई से बिहार का टिकुली आर्ट

गुजरती नमकीन राजस्थानी फुटवियर

ये भी विदेशी माल है गुरु

इन सभी के अलावे भी इस ट्रेड फेयर में सैकड़ों अलग अलग स्टाल्स लगाए गए है जहाँ से आप दूसरे प्रदेश और देशों के अलग अलग प्रोडक्ट्स को देख सकते है। बिहार में इस तरह के आयोजन से औद्योगिक माहौल भी बनना शुरू हो गया है। खास कर के राज्य में निवेशक पहुंच रहे हैं और बिहार की एक पहचान बन रही है।

इस मेले का आयोजन पटना के ज्ञान भवन में आठ अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक किया जा रहा है, 15 अक्टूबर को दशहरा के कारण यह प्रदर्शनी बंद रहेगी. यह व्यापार मेला सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक लोगों के लिए खुला रहेगा।

https://www.youtube.com/watch?v=UGyAy88ustA