Bihar Electricity Bill: बिहार में एडवांस बिजली बिल जमा करने पर मिलेगा ब्याज, One Time है स्कीम; जल्दी देखे बन जायेगा आपका काम

interest will be given on depositing advance electricity bill in bihar

Bihar Electricity Bill:बिहार में तमाम समस्याएं एक तरफ और बिजली बिल की समस्या एक तरफ, लोगों के द्वारा समय से बिजली बिल ना देने के कारण कंपनी को हो रहा है बड़ा नुकसान, उसी को देखते हुए लिया गया है यह बड़ा निर्णय, आइए जानते हैं क्या है कंपनी का पूरा प्लान

One Time Scheme क्या है ?

इस लेख के माध्यम से हम चर्चा करेंगे कि अब अगर एडवांस बिजली बिल देते हैं तो आपको ब्याज भी मिलेगा यह फैसला कंपनी का होगा और कंपनी इसके लिए ओटीएस यानी कि वर्ण टाइम स्कीम लॉन्च करने की योजना बना रही है अब क्या है यह योजना कैसे लोगों को इसका फायदा मिलेगा इस लेख के माध्यम से हम आपको सब कुछ विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं।

interest will be given on depositing advance electricity bill in bihar
Credit-Jagran

दरअसल बिहार में बिजली बिल के साथ एडवांस पैसा जमा करने वाले उपभोक्ताओं को कंपनी ने ब्याज देने का फैसला लिया है|इसके लिए कंपनी की ओर से One Time Scheme यानी कि OTS करने की योजना है। प्रस्तावित योजना के तहत कुटीर ज्योति से लेकर औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को बिजली बिल के अलावा एडवांस पैसे जमा करने पर ब्याज दिया जाएगा।

ये भी पढ़े:-Bihar Weather Report: टूटने जा रहा है 122 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने कह दी बड़ी बात; देखे पूरा आंकड़ा

हर वर्ग के निर्धारित किया जाएगा न्यूनतम राशि

कंपनी की योजना के अनुसार हर श्रेणी के लिए न्यूनतम एडवांस राशि तय की जाएगी मसलन कुटीर ज्योति के लिए न्यूनतम ₹500 तक करने की तैयारी है। इसी तरह घरेलू ग्रामीण और ग्रामीण व शहरी घरेलू, छोटे उद्योग और बड़े उद्योग श्रेणी के लिए अलग-अलग न्यूनतम राशि तय की जाएगी, कंपनी की यह कोशिश है कि हर श्रेणी के उपभोक्ताओं को इतनी राशि तय की जाए कि लोगों को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े वह आसानी से इस राशि को दे सकें।

interest will be given on depositing advance electricity bill in bihar

समझिए कंपनी के पूरे प्लान को

इस योजना में न्यूनतम राशि तय की जाएगी। लेकिन अधिकतम की कोई सीमा नहीं होगी उपभोक्ता जितना चाहे उतना एडवांस पैसा जमा कर सकेंगे जितना राशि होगी उसी के हिसाब से उनको ब्याज दिया जाएगा राज्य में अभी 1,80,00,000 उपभोक्ता है|

अगर 10 फ़ीसदी उपभोक्ताओं ने भी एडवांस राशि जमा कर दी तो इसकी संख्या 1800000 हो जाती है इतनी संख्या में औसतन 500 रुपए भी जमा हो जाए तो यार आती हर महीने 90 करोड़ हो जाएंगे।इस तरह सालाना कंपनी के पास 1000 करोड़ से अधिक एडवांस राशि आ जाएगी इस पैसे से कंपनी बिजली की कोई नई योजना व परियोजना बनाकर आसानी से खर्च कर सकती है।

ये भी पढ़े:-Bihar University: प्रधानमंत्री मोदी बिहार के इस यूनिवर्सिटी से दे रहे हैं BA पार्ट 2 की परीक्षा, फोटो के साथ जारी हुआ एडमिट कार्ड