भारत में Instagram Influencers की इतनी कमाई, यूट्यूब शॉर्ट्स से भी लाखों रूपए

instagram infuencers earnings in india

भारत में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन के साथ-साथ कंटेंट क्रिएटर्स (Content Creators) की संख्या भी बढ़ती जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक देश में लगभग 25 से 35 लाख कंटेंट क्रिएटर्स आए दिन सोशल मीडिया पर अपना कंटेंट शेयर करते है।

जहाँ लोगों को इन कंटेंट क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स की जिंदगी के बारे में उनके कंटेंट से पता चल जाता है, वहीँ उनकी कमाई की जानकारी सीक्रेट बनी हुई रहती है। आईये जानते है की भारत में Instagram Influencers कितनी कमाई करते है?

भारत में Instagram Influencers की इतनी कमाई

इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग फर्म कोफ्लुएंस (Kofluence) के एक विश्लेषण से पता चलता है कि, भारत में सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स हर महीने लगभग 20,000 से 2,00,000 रूपए के बीच कमाते हैं।

जिसमें सोशल मीडिया पर 10,000 से 1,00,000 के बीच फॉलोअर्स और 1.5 से 2 प्रतिशत की एंगेजमेंट रेट वाले माइक्रो इन्फ्लुएंसर (Micro Influencer) भी शामिल हैं। एंगेजमेंट रेट उन दर्शकों का प्रतिशत है, जो सोशल मीडिया पर पोस्ट को पसंद करते हैं या उन पर कमेंट्स करते हैं।

फॉलोइंग के आधार पर इन्फ्लुएंसर की 5 केटेगरी

इन्फ्लुएंसर को उनकी सोशल मीडिया फॉलोइंग के आधार पर 5 केटेगरी में बांटा गया है। नैनो इन्फ्लुएंसर वे होते हैं जिनके 100 से 10,000 फॉलोअर्स होते हैं, माइक्रो इन्फ्लुएंसर 10,000 से एक लाख तक फॉलोअर्स रखते हैं।

मैक्रो और मेगा इन्फ्लुएंसर्स के फॉलोअर्स की संख्या क्रमशः 1 लाख से 1 मिलियन और 1 मिलियन से अधिक है।

क्रिएटर की केटेगरी यूट्यूब से कमाई करने वाले क्रिएटर्स की संख्या
Nano 20,000-30,000
Micro 30,000-60,000
Macro 60,000-80,000
Mega/Celebrity 6,000-10,000

Source: कोफ्लुएंस इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग रिपोर्ट

Economy Of Influence In India
फॉलोइंग के आधार पर इन्फ्लुएंसर की 5 केटेगरी
Source – Kofluence Influencer Marketing Report

इन्फ्लुएंसर की कमाई इन बातों पर करती है निर्भर

कोफ्लुएंस के सह-संस्थापक रितेश उज्जवल ने कहा की – “सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स की संख्या इस बात में बड़ी भूमिका निभाते है की कोई भी इन्फ्लुएंसर कंटेंट के लिए किसी ब्रांड से कितना शुल्क ले सकता है? इसके अलावा उनके कंटेंट की केटेगरी और उस पर मिलने वाले व्यूज भी एक महत्वपूर्ण मीट्रिक है।”

उन्होंने आगे कहा की फैशन इन्फ्लुएंसर्स हर व्यू के लिए 40 से 60 पैसे के बीच शुल्क लेते हैं। जबकि एक लाइफस्टाइल क्रिएटर प्रति व्यू के लिए 30 पैसे से 50 पैसे का चार्ज करेगा। रितेश ने बताया कि क्रिएटर्स प्रति हजार व्यू (सीपीवी) का उपयोग करके लागत और मूल्य निर्धारण बेंचमार्क करते हैं।

भारत में Influencers कितना कमाते हैं?

इन्फ्लुएंसर इंस्टाग्राम रील यूट्यूब शॉर्ट्स
Micro ₹ 20,000 – 50,000 ₹ 20,000 – 39,000
Macro ₹ 60,000 – 1.6 लाख ₹ 40,000 – 1 लाख
Mega ₹ 3 – 5 लाख ₹ 1.2 – 3 लाख
Celebrity ₹ 7 – 15 लाख ₹ 1 – 5 लाख

वहीँ एक Niche Creator जैसे कि हेल्थ के ऊपर कंटेंट बनाने वाले डॉक्टर, प्रति व्यू के लिए 1-2 रुपये का चार्ज करते है, जबकि एक फाइनेंस क्रिएटर दर प्रति व्यू 3-4 रुपये के बीच होती है।

कोफ्लुएंस के 2024 के इस विश्लेषण से पता चलता है कि इंस्टाग्राम पर Mega Influencers इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स जैसी शॉर्ट-फॉर्म वीडियो सामग्री (एसएफवीसी) के लिए 3 से 5 लाख रुपये चार्ज करते हैं, जो उनके साथी यूट्यूबर्स से अधिक है, जो 1.2 से 3 लाख रुपये के बीच शुल्क लेते हैं।

इंस्टाग्राम पर सेलिब्रिटीज (जो मेगा इन्फ्लुएंसर्स से भी बड़े हैं) ने प्रति वीडियो 7 से 15 लाख रुपये कमाए, जबकि यूट्यूब सेलिब्रिटीज ने प्रति वीडियो 1 से 5 लाख रुपये की कमाई की है।

How much influencers in India earn
भारत में Influencers कितना कमाते हैं?

इस रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रो इन्फ्लुएंसर्स ने सभी प्लेटफार्मों पर लगातार कमाई का दायरा बनाए रखा, इंस्टाग्राम पर प्रति वीडियो 20,000 से 50,000 रुपये और यूट्यूब पर 20,000 से 39,000 रुपये तक की कमाई हुई।

जबकि इंस्टाग्राम पर मैक्रो इन्फ्लुएंसर्स ने 60,000 रुपये से 1.6 लाख रुपये के बीच कमाई की, जबकि उनके यूट्यूब समकक्षों ने लगभग 40,000 रुपये से 1 लाख रुपये कमाए।

और पढ़ें: Rahul Gandhi Portfolio: राहुल गाँधी करते है शेयर मार्केट से तगड़ी कमाई, इन कंपनियों में किया है करोड़ो का निवेश

और पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा: बिहार में 50,000 तक की सब्सिडी, जानिए योजना के बारे में