Indo-Nepal Relation: अब कीजिये ट्रेन से नेपाल भ्रमण, जयनगर से बिजलपुरा तक रेल सेवा का हुआ शुभारम्भ

भारत और नेपाल के बीच 8 सालो बाद रेल सेवा की शुरूआत 2 अप्रैल 2022 को की गई थी , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा मिले और 2 अप्रैल 2022 की तारीख दोनों देशों के इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से दर्ज की गई, भारत और नेपाल के बीच रेल सेवा के तहत जयनगर से वर्दी वास रेलखंड पर रेल परिचालन का दूसरा पेज 16 जुलाई से शुरू हो गया है।
आपको बता दें कि भारत और नेपाल के बीच मैत्री रेल सेवा शुरू की गई है और इसके लिए अब दूसरे फेज में बिजलपुरा तक रेल का परिचालन किया जा रहा है इससे जयनगर इंडो – नेपाल ( indo-nepal) रेल परियोजना के तहत रेल लाइन कुर्था से बिजलपुरा (भंगहा) नेपाल तक परिचालन किया जाएगा।
इसके लिए नेपाल की सरकार और भारत सरकार ने मिलकर 16 जुलाई को इसका उद्घाटन बिजलपुरा स्टेशन पर सुबह 10:30 बजे किया गया, आपको बता दे की नेपाल रेल अधिकारी और इस्कॉन कोकण रेलवे के अधिकारियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को जनकपुर आधान के लिए रवाना किया गया।
जानिए ट्रेन का शेड्यूल
नेपाल के रेलवे के जीएम निरंजन झा ने बताया कि बिजलपुरा से जनकपुर धाम तक ट्रेन परिचालन 16 जुलाई को शुरू हुआ और इसे 17 जुलाई से नेपाली समयनुसार सुबह 7:30 बजे जयनगर के लिए इस ट्रेन को रवाना किया जाएगा।
और सुबह 8:30 बजे जनकपुरधाम तथा 10:00 बजे जयनगर पहुंचेगी इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि नेपाल और भारत के यात्रियों की मांग पर 17 जुलाई से नेपाली ट्रेन तीन बार अप और डाउन करेगी।
और इस अप एंड डाउन में यात्री जयनगर से जनकपुर धाम तीन बार तक जा सकेंगे और एक एक बार जयनगर से बिजलपुरा तक इस ट्रेन से जा सकते हैं यानी कि 17 जुलाई को जयनगर के शाम वाली ट्रेन 6:00 जनकपुरधाम वाया बिजलपुरा तक जाएगी, जो जनकपुर धाम से शाम 7:17 तथा बिजल पूरा रात 8:30 बजे पहुंचेगी वहीं ट्रेन फिर सुबह 7:30 बजे नगर के लिए खुलेगी।
समय का रखना होगा विशेष ध्यान
आपको बता देगी भारत और नेपाल के बीच शुरू की गई इस रेल में यात्रा करने के लिए लोगों को भारत और नेपाल के समय में अंतर को विशेष ध्यान में रखने की जरूरत होगी।
इसके लिए समय सारणी के अनुसार जयनगर से पहली ट्रेन सुबह 8:30 बजे यानी भारतीय समय के अनुसार 8:15 तथा दूसरी ट्रेन 3:00 बजे यानि दोपहर 2:45 बजे (भारत के समय अनुसार) तथा तीसरी ट्रेन शाम 6:00 यानी भारतीय समय अनुसार 5:45 बजे जनकपुर धाम के लिए खुलेगी। जिसमें शाम वाली ट्रेन सिर्फ बिजलपुरा तक के लिए ही होगी , तथा अन्य दो ट्रेनें जनकपुरधाम तक जाएगी।
इसके अलावा आपको बता देगी बिजल पूरा से जयनगर के लिए प्रतिदिन 7:30 बजे ट्रेन खुलेगी जो जनकपुरधाम 8:35 बजे जयनगर के लिए प्रस्थान करेगी, जनकपुर धाम से जयनगर के लिए दूसरी ट्रेन 11:30 बजे दोपहर में खुलेगी तथा शाम 4:30 बजे तीसरे ट्रेन खुलेगी ।
नई समय सारणी और ट्रेन के तीन फेरों को लेकर दोनों देशों के यात्री और व्यापारी काफी खुश हैं आपको बता दें कि 1 जून को दिल्ली से वीडियो वर्चुअल माध्यम से दोनों देश के प्रधानमंत्रीयों के सामने इस परियोजना से संबंधित अधिकारियों द्वारा इस रेलखंड को टेक ओवर किया गया था।
बिजलपुरा से वर्दीवास तक रेल लाइन
भारतीय रेलवे बिजलपुरा से वर्दीवास तक 17.5 किलोमीटर लंबी रेलवे ट्रैक की तीसरी फेज में लाना चाहता है लेकिन बिजलपुरा से वर्दीवास तक नेपाली सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण नहीं कराए जाने के कारण यह परियोजना अब तक लंबित है।

आपको बता दें कि इस परियोजना की शुरुआत 2014 से की गई जिसमें 9 वर्षों में 52 किलोमीटर रेल लाइन स्टेशन और अन्य संसाधनों के सहित तैयार की गई है और दोनों देश के बीच जयनगर से कुर्था तक 34 किमी रेल परिचालन को हरी झंडी 2 अप्रैल 2022 को दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने दिखाई थी।
रेलवे सेवा का विस्तारीकरण
भारत के इस भारत नेपाल मैत्री रेल परियोजना के तहत चलने वाली ट्रेन सेवा से दोनों देशों के लोगों में खुशी का माहौल है। इस ट्रेन सेवा के विस्तारीकरण में लगभग 15 महीने का समय लग गया आपको बता दें कि इसे 2 अप्रैल 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया था और अब 16 जुलाई को कुर्था से बिजलपुरा तक 17 किमी ट्रेन सेवा का विस्तारीकरण किया गया है।
कौन से स्टेशन शामिल
इस परियोजना के तहत जयनगर से वर्दीवास रेल खंड पर रेल परिचालन शुरू किया गया है जिसके स्टेशन हॉल्ट में जयनगर से इनर्वा, खजूरी, महीनाथपुर, वैदेही, परवाहा, जनकपुर, कुर्था, पिपराढी, लोहरपट्टी, सिंगयाही, भंगहा (बिजलपूरा) शामिल है।