Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 9 रेल रूटों पर चलेगी 5 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन; निर्देश हुआ जारी

दोस्तो, भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और बिहार में समर वेकेशन को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है और इसी बीच एक बड़ी खबर यह है कि अब भारतीय रेल 5 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन की अवधि को और बढ़ा रहा है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों यात्रियों के वृद्धि के कारण 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया था और अब कोयंबटूर, मुंबई, गुवाहाटी, उदयपुर, रांची, कटिहार, दानापुर, बरौनी और अमृतसर के यात्रियों को विशेष लाभ पहुंचाने के लिए 5 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया जा रहा है।
आइए आपको बताते हैं इन ट्रेनों का विवरण
ट्रेन संख्या 01117 सीएसएमटी,मुंबई – दानापुर स्पेशल ट्रेन
मुंबई से दानापुर तक चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 जून 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक बृहस्पतिवार(गुरूवार) को किया जा रहा था और अब इसके परिचालन को 1 फेरे की वृद्धि करते हुए 29 जून 2023 तक चलाने का निर्णय किया गया है।
ट्रेन संख्या 01118 दानापुर – सीएसएमटी, मुंबई स्पेशल ट्रेन
मुंबई और दानापुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 01118 का परिचालन 19 जून 2023 तक सप्ताह में प्रत्येक गुरुवार को किया जा रहा था जिसे अब एक और फेरे की वृद्धि के साथ 30 जून 2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन नंबर 03357 बरौनी-कोयंबतूर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 03357 जो बरौनी से कोयंबटूर तक जाती है यानी बरौनी कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन को प्रत्येक शनिवार को चलाया जाएगा 246 2023 तक और अब 1 जुलाई 2023 से 30 सितंबर 2023 तक इस ट्रेन के 14 फेरे होंगे यानी कि अब या ट्रेन प्रत्येक शनिवार को चलेगी और 1 जुलाई से 30 सितंबर के बीच लगभग 14 फेरे की वृद्धि की गई है।
ट्रेन नंबर 03358 कोयंबतूर – बरौनी स्पेशल ट्रेन
कोयंबतूर और बरौनी के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 .6.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को किया जा रहा है ।और अब इसमें 14 फेरे और वृद्धि करते हुए इसे 5 जुलाई से 4 अक्टूबर तक चलाने का फैसला किया गया है।
ट्रेन संख्या 05616 गुवाहाटी – उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन
गुवाहाटी उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 जून 2023 तक सप्ताह में प्रत्येक रविवार को किया जा रहा था और अब इसे और अब इसके परिचालन को 18 फेरों की वृद्धि के साथ 2 जुलाई 2023 से 29 अक्टूबर 2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन संख्या 05615 उदयपुर सिटी – गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन
उदयपुर सिटी से गुवाहाटी तक चलने वाली इस ट्रेन को 28 जून 2023 तक प्रत्येक बुधवार को किया जा रहा था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 5 जुलाई 2023 से 1 नवंबर 2023 तक 18 फेरों की वृद्धि के साथ परिचालित किया जाएगा।
ट्रेन संख्या 05762 कटिहार-रांची स्पेशल ट्रेन
कटिहार और रांची के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 0562 कटिहार रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 17 फेरो की वृद्धि के साथ 6 जुलाई 2023 से 26 अक्टूबर 2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है इससे पहले इस से 29 जून 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को ही परिचालित किया जाना था।
ट्रेन संख्या 05761 रांची-कटिहार स्पेशल ट्रेन
इस ट्रेन का परिचालन रांची और कटिहार के बीच 30 जून 2023 तक सप्ताह में प्रत्येक शुक्रवार को किया जा रहा था लेकिन अब इसमें 17 फेरों की वृद्धि करते हुए 7 जुलाई 2023 से 27 अक्टूबर 2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन संख्या 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन
इस ट्रेन का परिचालन कटिहार से अमृतसर के बीच 1 जुलाई 2023 तक प्रत्येक शनिवार को निर्धारित किया जाना है लेकिन अब इसके परिचालन में 17 फेरों की वृद्धि करके इसे 8 जुलाई 2023 से 28 अक्टूबर 2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन संख्या ट्रेन संख्या 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन
इस ट्रेन को 3 जुलाई 2023 तक सप्ताह में हर सोमवार को परिचालन किया जा रहा है लेकिन अब इसमें वृद्धि करके से 10 जुलाई 2023 से 30 अक्टूबर 2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है आपको बता दें कि यह ट्रेन अमृतसर से कटिहार तक चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन है।