भारतीय क्रिकेटर पहुंचे अपने गाँव, IPL में लगी 5.50 करोड़ की बोली, बिहार में हुआ भव्य स्वागत

IPL ऑक्शन में 5.50 करोड़ में बिके बिहार के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार बुधवार को अपने गृह जिला गोपालगंज पहुंचे। IPL 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 5.50 करोड़ में खरीदा है।

Mukesh has played cricket from the city Minj Stadium
जिला प्रशासन द्वारा मुकेश का किया गया भव्य स्वागत

मुकेश सदर प्रखंड के काकड़कुंड गांव निवासी हैं। जिला प्रशासन द्वारा मुकेश का भव्य स्वागत किया गया। जिला परिषद कार्यालय के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में क्रिकेटर मुकेश कुमार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी स्वर्ण प्रभात, एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ संजीव कुमार सहित शहर के कई लोगों ने स्वागत व अभिनंदन किया।

Indian fast bowler cricketer Mukesh Kumar reached Gopalganj
गोपालगंज पहुंचे भारत के तेज गेंदबाज क्रिकेटर मुकेश कुमार

दरअसल, सदर प्रखण्ड के काकड़कुण्ड गांव निवासी क्रिकेटर मुकेश अपनी प्रतिभा और लगन के बदौलत क्रिकेट इए दुनिया मे कदम रखा है।

As soon as Mukesh reached Gopalganj a crowd of his fans gathered
मुकेश के गोपालगंज पहुंचते ही उनके चाहने वालों की भीड़ जमा हो गई

भारतीय मेन क्रिकेट टीम में शामिल हुए मुकेश का एक छोटे से गांव काकड़कुंड में बचपन बीता और शहर के मिंज स्टेडियम में क्रिकेट खेल कर आज इस ऊंचाई तक पहुंचे।

अपने घर आकर प्रेरणा मिलता है, वहीं लेने आया हूं

फिलहाल मुकेश के गोपालगंज पहुंचते ही उनके चाहने वालों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई उनके साथ सेल्फी लेने लगा। इस दौरान मुकेश ने कहा कि मुझे प्यार सम्मान देने के लिए जिला के लोगों को धन्यवाद। मैं सात माह बाद अपने जिला आया हूं।

यहां से जब भी जाता हूं तो एक सोच लेकर एक मोटिव लेकर जाता हूं। मुझे कुछ नया करने का मोटिव मिलता है, वही मोटिव लेकर गया हूं।

Delhi Capitals bought Mukesh for 5.50 crores for IPL 2023
IPL 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश को 5.50 करोड़ में खरीदा

इसके कारण मैंने ए टीम आईपीएल और अब मेंन टीम में शामिल हुआ और खेलने का मौका मिला। मैं फिर आया हूं और मुझे काफी अच्छा लगता है।

Mukesh was welcomed grandly by the district administration
शहर के मिंज स्टेडियम से मुकेश ने खेला है क्रिकेट

मैंने यही के मिंज स्टेडियम से खेला है। मेरे अंदर था कि सिर्फ खेलना है। क्या है नहीं है उसपर सोचने की आवश्यकता नहीं है। सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए।