IND vs SL: श्रीलंका को जीत के लिए चाहिए 200 रन, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने खेली ताबड़तोड़ पारी

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज पहला मुकाबला है, लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया तो दूसरी तरफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट गवाकर 199 रन बना दिए।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर से ईशान किशन पर भरोसा जताते हुए टीम में उनको जगह की और दोनों ने पारी की शुरू की, शुरू से ही ईशान किशन आज अच्छे लय में दिखे और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी किया। रोहित शर्मा 32 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए तो दूसरी तरफ किशन डटे रहे।

ईशान किशन ने शानदार तरीके से 56 गेंदों में 89 रन ठोक डालें, जिसमे उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़े। अंत के ओवर्स में भी श्रेयस के बल्ले से कुछ अच्छे शॉट्स देखने को मिला। श्रेयस ने 28 गेंदों में 57 रन की नाबाद पारी खेली। श्रेयस ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए।