इंडिया महाराजा ने गवाया जीता हुआ मैच, वर्ल्ड जाइंट्स से हारकर लेजेंड्स लीग से बाहर हुई इंडिया

रिटायर्ड प्लेयर्स के लीग लेजेंड्स क्रिकेट (Legends League Cricket) को खूब पसंद किया जा रहा है हालाँकि अब यह लीग अपने अंतिम चरण में है जहाँ केवल फाइनल मैच खेला जाना बाकि है। लीग स्टेज के आखरी मैच में वर्ल्ड जाइंट्स (World Giants) ने इंडिया महाराजा (India Maharajas) को 5 रनों से हरा दिया और इसी के साथ लेजेंड्स लीग में इंडिया महाराजा (India Maharajas) का सफर भी समाप्त हो गया।
मैच की बाते करें तो एक वक्त पर यह मैच भारत से दूर नजर आ रही थी लेकिन पठान ब्रदर्स की धुआंधार पारी ने मैच को पूरी तरह से बदल दिया और टीम इंडिया की झोली में डाल दिया। हालाँकि अंतिम ओवर में जैसे ही इरफान पठान (Irfan Pathan) आउट हुए मैच उसी क्षण इंडिया महाराजा से वापस वर्ल्ड जाइंट्स की तरफ मुड़ गया।
मैच समरी
इंडिया महाराजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड जाइंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया महाराजा ने लगभग मैच को अपनी मुट्ठी में कर लिया था लेकिन अन्तः टीम 5 रन पीछे ही रह गई।
वर्ल्ड जाइंट्स की पारी
वर्ल्ड जाइंट्स (World Giants) के तरफ से गिब्ब्स (H Gibbs) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया उन्होंने 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए, विकेटकीपर बल्लेबाज फील मस्टर्ड (Mustard) ने भी अपना अर्शतक जमाया। फील ने 33 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली।
इंडिया महाराजा की पारी
इंडिया महाराजा (India Maharajas) के प्रदर्शन पर नजर डाले तो शुरुआत में टीम इंडिया स्ट्रगल करती दिखी फिर नमन ओझा (Naman Ojha) और युसूफ पठान (Yusuf Pathan) के बीच एक शानदार साझेदारी देखने को मिली।
इस जोड़ी ने टीम इंडिया को जीत के लिए उम्मीद दिलाया हालाँकि युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बीच ख़राब शॉट आउट हुए, युसूफ ने 22 गेंदों में 45 रन बनाए। ओझा (Naman Ojha) ने एक बार फिर से 95 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 छक्के और 8 चौके जड़े।
युसूफ (Yusuf Pathan) के आउट होने के बाद इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत के बेहद करीब लेकर पहुंचे, लेकिन जब अंतिम ओवर में इरफ़ान आउट हुए फिर से इंडिया महाराजा (India Maharajas) के लिए यह मैच दूर होता नजर आने लगा।
इस हार के साथ ही इंडिया महाराजा (India Maharajas) के लिए लेजेंड्स लीग का सफर यहीं समाप्त हो गया है, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एशिया लायंस (Asia Lions) और वर्ल्ड जाइंट्स (World Giants) के बीच 29 जनवरी को खेला जायेगा।