Push Pull Train : देश की पहली डबल इंजन ट्रेन दिल्ली-मुम्बई-पटना रूट पर चलेगी, रेलवे ने पूरी कर ली तैयारी

Push Pull Train:- आप सभी लोगों ने भारतीय रेलवे के कई रेल में यात्रा की होगी लेकिन इस बार भारतीय रेलवे के द्वारा एक अनोखे रेल की शुरुआत की जा रही है,जिसमें एक नहीं दो इंजन से ट्रेन को खींचा जाएगा|
आमतौर पर देखा जाए तो सबसे सस्ता ट्रांसपोर्ट का माध्यम अधिक दूरी तय करने के लिए रेलवे को ही माना जाता है| ट्रेन में हर वर्ग के लोगों को ध्यान रखते हुए कोच तैयार किया जाता है|
मिले रिपोर्ट के मुताबिक भारत देश का पहला पुशपुल ट्रेन दिल्ली से मुंबई और पटना के बीच में चलाने की तैयारी कर रहा है भारतीय रेलवे, इसे लेकर लगभग सारी रिपोर्ट तैयार कर दी गई है।
क्या है पुश-पुल ट्रेन
पुश पुल एक तकनीक है जिसके माध्यम से दोनों ओर इंजन लगाकर किसी चीज को खींच सकते है। इसी तकनीक का इस बार भारतीय रेलवे ने इस्तेमाल करते हुए Push-Pull ट्रेन का निर्माण किया है।
भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन को चलाने को लेकर पूरी तैयारी कर ली है| यह ट्रेन आमतौर पर गरीब वर्ग के लोगों के लिए तैयार किया गया है| मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे इस पर जोरो सोरों से कम कर रही है ताकि अधिक से अधिक ट्रेनों को चलाने के साथ ही ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई जा सके।
रेल मंत्री ने कहा
भारतीय रेल मंत्री अश्विनी वैभव ने एक मीडिया रिपोर्ट के दौरान कहा पुशपुल तकनीक से लंबी दूरी की ट्रेनों में समय की बचत की जा सकेगी| वही बातचीत के दौरान रेलवे मंत्रालय का यह कहना था कि रेलवे के मौजूदा स्ट्रक्चर पर ही दिल्ली से कोलकाता के बीच चलने वाली ट्रेनों के उनके गत्वा स्थान तक पहुंचाने की स्टडी की गई|
रेलवे के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में पाया गया कि जहां-जहां ट्रेन तेज मोड स्टेशन स्टॉपेज और सिग्नल की वजह से स्लो या रूकती है उसके बाद ट्रेन को स्पीड पकड़ता में काफी समय लग जाती है|