India News : देश में पहली बार यहां नीचे चलेगी गाड़ियां और ऊपर दौड़े की शेर और चीते

अब तक आपने कई अलग-अलग शहरों में ओवर ब्रिज तो जरूर देखे होंगे जहां पर नीचे ट्रेन गुजरती है, और ऊपर से गाड़ियां गुजरती है। वहीं अब तक आपने कई फुटओवर ब्रिज भी देखे होंगे जहां पर नीचे से गाड़ियां गुजरती है और ऊपर से लोग पैदल चलते हैं।
लेकिन देश का अनोखा ओवर ब्रिज बन रहा है जहां पर नीचे गाड़ियां चलेंगी और ऊपर से शेर और चीते दौड़ेंगे जैसा कि आपको पता होगा कि देश में रोड और आधारभूत संरचना का विस्तार किया जा रहा है। जहां पर कई शानदार ब्रिज और एक्सप्रेसवे और रोड का निर्माण चल रहा है, तो चलिए जानते हैं कि यह खास तरह का एक्सप्रेसवे का निर्माण कहां हो रहा है।
चलिए जानते हैं इस एक्सप्रेसवे के बारे में
पूरे देश में उत्तर प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां पर सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे बनाए गए हैं। वहीं महाराष्ट्र देश का पहला राज्य था, जहां पर देश का पहला एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया था। वही आप पूरे देश में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है, बिहार हो या उत्तर प्रदेश हर राज्य में एक्सप्रेस पर बना रहे हैं।
दूसरी तरफ राजस्थान में भी एक शानदार एक्सप्रेसवे का निर्माण चल रहा है, दरअसल अभी देश में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण चल रहा है, जो राजस्थान से होकर भी गुजरेगी यह एक्सप्रेसवे बेहद ही शानदार और अनोखा भी है।
नीचे चलेगी गाड़ियां ऊपर दौड़ेगी शेर और चीता
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस पर अपने आप में खास इसलिए है। क्योंकि इस एक्सप्रेस वे में ओवरब्रिज जानवरों के लिए बनाए गए हैं। दरअसल दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के रूट में रंथ भैरव और रामगढ़ टाइगर रिजर्व पड़ता है, ऐसे में जानवरों को गुजरने में दिक्कत ना हो और जानवर को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए जानवरों के लिए ओवरब्रिज बनाए गए हैं।
दर्शन या ओवरब्रिज बूंदी जिला में बनाया गया है, जहां पर इस ओवर ब्रिज का नाम एनिमल और ओवरब्रिज रखा गया है यह जमीन के अंदर जमीन खोदकर एक सुरंग बनाई गई है, और उसके ऊपर से जानवरों के लिए ओवर ब्रिज बना दिए गए हैं। इस ओवर ब्रिज पर आपको पेड़ पौधे देखने के लिए मिलेंगे और जानवर आते जाते रहेंगे और नीचे से गाड़ियां चलेगी।
दरअसल आपको बता दूं कि 5500 मीटर के कुल पांच एनिमल ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है। जहां पर बीच में 50 से 250 मीटर तक की जगह छोड़ी गई है, ताकि नीचे एक्सप्रेसवे में हवाएं और प्रकाश आती जाती रहे।
इस आर्टिफिशियल सुरंग पर एक नजर डालें तो आपको बता दूं कि यह सुरंग बेहद ही खास इसलिए है क्योंकि इस सुरंग से गाड़ियां 120 की स्पीड से दौड़ पाएगी।
और पढ़े : बिहार के इस जिला में खुला राज्य का पहला मेगा बायोफ्यूल डीजल प्लांट