IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड दूसरा वनडे आज, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे 14 जुलाई यानी आज खेला जाएगा। मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे और भारतीय समायनुसार साढ़े पांच बजे शुरू होगा। यह मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को दस विकेटों से हराया था। टीम इंडिया की निगाहें अब दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होंगी।
आज कैसा रहेगा लंदन का मौसम
लंदन में मौसम आज बेहद ही अच्छा है। बारिश के भी मैच में खलल डालने के कोई आसार नहीं है। आज मैच में दौरान ज्यादा गर्मी भी नहीं होगी। यहां दिन का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है जबकि शाम के समय यह घटकर 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। लॉर्ड्स में आखिरी वनडे 2018 में खेला था, जिसमें उसे इंग्लैंड के हाथों 86 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था।
लॉर्ड्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को फायदा मिलता है। यह एक एवरेज स्कोरिंग ग्राउंड है। यहां वनडे मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 238 जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 213 है। लॉर्ड्स में अब तक 70 वनडे मैच खेले गए हैं। यहां पहले बल्लेबाजी या पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों को लगभग समान फायदा मिलता है।