IND vs WI, World Cup: मंधाना और कौर ने जड़ा आतिशी शतक, वेस्ट इंडीज के सामने पहाड़ सा लक्ष्य, देखें स्कोरडकार्ड

IND vs WI, World Cup: Mandhana and Kaur hit a century, a mountain target in front of West Indies, see scorecard

इन दिनों महिला विश्व कप खेला जा रहा है। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच वनडे विश्व कप का मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में 317/8 रन बना लिए हैं। वेस्ट इंडीज के सामने भारतीय टीम ने पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा कर दिया है।

भारत की बल्लेबाजी

भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए भारत की विस्फोटक बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार तूफानी शतक जड़ दिया है। उन्होंने 119 गेंदों का सामना करके 123 रनों की बेहतरीन पारी खेली। मंधाना ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 13 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 103.36 का रहा।

इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने भी तूफानी शतक जड़कर वेस्ट इंडीज के सामने पहाड़ सा लक्ष्य रखने में अहम भूमिका निभाई। कौर ने 107 गेंदों में 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छ्क्के जड़े। इसके अलावा यास्तिक भाटिया ने 31 रनों का योगदान दिया। लेकिन कप्तान मिताली राज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।

वहीं दीप्ति शर्मा ने 15 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष केवल 5 रन ही बना सकीं। पूजा वस्त्रकार ने 200 स्ट्राइक रेट से 10 रन बनाए। झूलन गोस्वामी 2 रन बनाए। वहीं स्नेह राणा और मेघना सिंह ने नाबाद क्रमशः 2 और 1 रन बनाए।

वेस्ट इंडीज की गेंदबाजी

वेस्ट इंडीज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अनीसा मोहम्मद ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। शमीलिया कोनेल ने 1 विकेट चटकाया। हेली मैथ्यूज ने भी 1 विकेट चटकाए। शकेरा सेलमान ने भी 1 विकेट चटकाए। डिएंड्रा डॉटिन और आलिया एलीन ने भी क्रमशः 1-1 विकेट चटकाए।

पॉइंट्स टेबल

वेस्ट इंडीज को जीतने के लिए 318 रनों की जरूरत है। आपको बता दें कि पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम फिलहाल पांचवें स्थान पर मौजूद है। यह मैच जीतकर भारतीय वर्ल्ड कप के प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर पहुंच जायगा। अभी वेस्ट इंडीज की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है। यह मैच हारते ही वेस्ट इंडीज की टीम एक स्थान खिसककर पांचवे स्थान पर पहुंच जाएगा।