IND vs WI, World Cup: भारत ने वेस्ट इंडीज को 155 रनों से रौंदा, इसे मिला मैन ऑफ द मैच, पॉइंट्स टेबल में भारत ने मचाया तहलका

भारत और वेस्टइंडीज के बीच महिला विश्व कप खेला जा रहा है। आजकल के मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराकर मैच जीत लिया। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 317/8 रन बनाए। वेस्टइंडीज की टीम 318 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 40.3 ओवरों में 162/10 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ भारतीय टीम ने 155 रनों से यह मुकाबला जीत लिया।
भारत की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की तरफ से स्मृति मंधाना ने शानदार शतकीय पारी खेली और 123 रन बनाए। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने भी 109 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। लेकिन कप्तान मिताली राज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गई। इसके अलावा याष्टिका भाटिया ने 31, दीप्ति शर्मा 15, रिचा घोष 5, पूजा वस्त्रकार 10 और झूलन गोस्वामी ने 2 रन बनाए। वहीं स्नेह राणा मेघना सिंह ने नाबाद क्रमशः 2 और 1 रन बनाए।
वेस्ट इंडीज की गेंदबाजी
वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अनीस मोहम्मद ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा शमीलिय कोनेल, हेली मैथ्यूज, सेलमान, डोटिन और आलिया एलिन ने 1-1 विकेट चटकाए।
वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजी
318 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 162 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से डिएंड्रा डोटिन ने सर्वाधिक 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। हेली मैथ्यूज ने 43 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका।
भारत की गेंदबाजी
भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए स्नेह राणा ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं मेघना सिंह ने 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूजा वस्त्रकार ने 1-1 विकेट चटकाए।
मैन ऑफ द मैच
इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली स्मृति मंधाना को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। स्मृति मंधाना ने शानदार 123 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके इस प्रदर्शन से भारतीय टीम को एक मजबूत जीत मिली।
पॉइंट्स टेबल
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया है। इस मैच से पहले भारतीय टीम पांचवें स्थान पर मौजूद थी। वहीं वेस्टइंडीज की टीम को इस हार से एक स्थान गंवाना पड़ा है। इसलिए अब वेस्ट इंडीज की टीम चौथे स्थान से खिसक कर पहुंचे स्थान पर पहुंच गया है।