IND vs WI: विराट कोहली और बुमराह नहीं जाएंगे वेस्टइंडीज दौरे पर, इस दिग्गज स्पिनर की होगी वापसी

भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के बाद वेस्ट इंडीज का दौरा करेगी। जहां उन्हें तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने है। वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को भारत का कप्तान नियुक्त किया गया है। जबकि टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे। इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट के दो स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।
विराट कोहली चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में नहीं उतर सके थे। आज होने वाले दूसरे वनडे में भी उनके खेलने की संभावना कम है। ऐसे में उनकी चोट ज्यादा गंभीर न हो इसलिए उन्हें आराम दिया जाएगा। इस साल अक्टूबर और नवंबर के महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप भी खेला जाएगा।
जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए उन्हें आराम देने का फैसला लिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम को कुछ और सीरीज खेलनी है। इससे पहले बुमराह को तरोताजा रखने के लिए ब्रेक दिया जाएगा।
भारतीय टीम में स्पिनर कुलदीप यादव को टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह मिल सकती है। वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे और एनसीए में रिहैब पूरा कर चुके हैं। कुलदीप यादव ने इस साल के आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की थी। तो ऐसे में उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।