IND vs WI: इन 3 भारतीय प्लेयर्स का वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रदर्शन तय कर सकता है उनके आगे का क्रिकेटिंग करियर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच का आगाज 6 फरवरी 2022 से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होने जा रहा है जहां पर बीसीसीआई ने भारत की वनडे तथा t20 टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला अंतरराष्ट्रीय मैच कई खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम होगा जहां इस खेल के प्रदर्शन के आधार पर उनका भविष्य आगे का तय हो सकता है। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के विरुद्ध होने वाले वनडे एवं टी20 श्रृंखला में कप्तान की भूमिका में रोहित शर्मा रहेंगे वही लोकेश राहुल उप कप्तान की भूमिका में होंगे विराट कोहली अब भारत के नियमित कप्तान नहीं रहे।

इन तीन खिलाड़ियों का प्रदर्शन तय करेगा उनके आगे का क्रिकेटिंग करियर

गौरतलब है कि दिन-प्रतिदिन भारतीय क्रिकेट में बीसीसीआई द्वारा कई बदलाव देखा जा रहा है ।केवल प्रदर्शन ही एवं मानक है जिसके आधार पर आप क्रिके में बने रह सकते हैं ।वही वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए कुलदीप यादव को टीम में चुना गया है ।

आपको बता देंगे कुलदीप यादव घुटने का ऑपरेशन के बाद एक बार फिर से क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरेंगे ।वहीं उन्होंने फिटनेस के लिए दिन रात मेहनत की है गौरतलब है कि सितंबर में कुलदीप यादव को घुटने का ऑपरेशन हुआ था उसके उपरांत हुआ एनसीजी ट्रेनों की मदद से एक्सरसाइज एवं अपने निजी कोच कपिल पांडे की मदद से एक बार फिर गेंदबाजी मैं अपना धार वापिस पा लिया है और  जलवा बिखेरने वेस्टइंडीज के विरुद्ध उतरने के लिए तैयार हैं ।

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ कुलदीप यादव ने अपने करियर की शुरुआत की थी ।वही यह सीरीज बेहद अहम होगा कि कुलदीप यादव स्थाई तौर पर भारतीय टीम एकादश में जगह बना पाते हैं या नहीं।

यजुवेंद्र चहल

वर्ल्ड कप T20 मैं जहां एक ओर यूज़वेंद्र चहल की कमी खली ,वही यजुवेंद्र चहल एक बार फिर से भारतीय टीम का वेस्टइंडीज के विरुद्ध होने वाले एकदिवसीय तथा टी20 श्रृंखला में टीम का हिस्सा होंगे ।वही चहल के लिए भी यह सीरीज बेहद अहम होगा ।जहां कई नए खिलाड़ी भी अपनी जगह को अस्थाई तौर पर पक्की करने के लिए शानदार प्रदर्शन की होड़ में उतरेंगे। देखना दिलचस्प होगा की क्या इस बार पूर्व की भातिं कुलचा (कुलदीप- चहल) की जोड़ी जलवा दिखा पाती है या नहीं ।

वाशिंगटन सुंदर

वाशिंगटन सुंदर के लिए भी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले वनडे श्रृंखला बेहद अहम मानी जा रही है ।जहां उनका शानदार प्रदर्शन ही उनकी आगे के श्रृंखला एवं मैचों में उनकी  टिकट आगे के मैचों के लिए पक्की करा सकता है । वहीं बीसीसीआई के तय मानकों के अनुसार प्रदर्शन ही एकमात्र जरिया है जैसे कि आप अस्थाई तौर पर टीम का हिस्सा बने रह सकते हैं । वही टीम में परस्पर स्पर्धा से खिलाड़ियों में अच्छे प्रदर्शन करने की ललक जगी है।  देखना दिलचस्प होगा कि कुलदीप यादव ,यजुवेंद्र चहल तथा वाशिंगटन सुंदर वेस्टइंडीज के विरुद्ध होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की श्रृंखला में कैसा प्रदर्शन करते है ।

वेस्टइंडीज के विरुद्ध एकदिवसीय मैच में भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर ,यजुवेंद्र चहल , कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर ,रवि बिश्नोई ,मोहम्मद सिराज ,प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव ,ऋषभ पंत, वेंकटेश्वर ,दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल।